सोशल संवाद/डेस्क: हर चार साल में खेले जाने वाले ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) इस साल फ्रांस के शहर पेरिस में खेले जाएंगे. इस बार Olympic खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगें. लेकिन क्या आप जानते है, इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.
Olympic खेलों का इतिहास लगभग 3,000 साल पुराना है , जो प्राचीन ग्रीस के पेलोपोन्नीस में शुरू हुआ था. Olympia में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हर चार साल में एक बार आयोजित की जाती थीं और इन्हें Olympic खेल नाम दिया गया. लेकिन इसके बाद यह बंद हो गया. 1894 में फ्रांस के पियरे डी कुबर्तिन ने Olympic खेलों को पुनर्जीवित करने की अपनी योजना शुरू की और 1896 में पहला Olympic आयोजित किया. ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में इसे आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़े : बिना OTP दिए कैसे उड़ जाते हैं बैंक खाते से लाखों रुपये?
Olympia, होलिया में एक शहर है, जो Olympic खेलों का जन्मस्थान है. प्राचीन ओलम्पिक में बाक्सिंग, कुश्ती, घुड़सवारी के खेल खेले जाते थे. खेल के विजेता को कविता और मूर्तियों के जरिए प्रशंसित किया जाता था. हर चार साल पर होने वाले ओलम्पिक खेल के वर्ष को ओलंपियाड के नाम से भी जाना जाता था। IOC (International Olympic Committee) की देखरेख में आयोजित पहला खेल 1896 में एथेंस के पैनाथेनिक स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस खेल में 14 देशों और 241 एथलीटों ने भाग लिया, जिन्होंने 43 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था. IOC का इरादा था कि बाद के खेलों को दुनिया भर के विभिन्न मेज़बान शहरों में कराएं. इसके बाद दूसरा Olympic 1900 में पेरिस में आयोजित किया गया था.
ओलंपिक खेल 2 अलग -अलग मौसमों में आयोजित होती है. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल को समर ओलंपिक गेम्स भी कहा जाता है. इसका मतलब होता है कि यह गर्मियों के समय में आयोजित किया जाता है. यह पहली बार साल 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में खेला गया था और तब से इसका आयोजन प्रत्येक चार साल पर किया जाता है.
इनमेतीरंदाजी,एथलेटिक्स,बैडमिंटन,बास्केटबॉल,मुक्केबाज़ी,कैनोइंग,सायक्लिंग,डाइविंग,घुड़सवारी,हॉकी,तलवारबाजी,फुटबॉल,जिमनास्टिक्स,गोल्फ,हैंडबॉल,जूदो,आधुनिक पैन्टैथलॉन,रोइंग,रग्बी सातों,नौकायन,शूटिंग,सर्फिंग,तैराकी,सिंक्रनाइज़ तैराकी,टेबल टेनिस,तायक्वोंडो,टेनिस आदि खेलें शामिल हैं.
शीतकालीन ओलंपिक खेल को विंटर ओलंपिक गेम्स कहते हैं. यह खेल सर्दियों के समय में खेला जाता है . पहले शीतकालीन ओलंपिक खेल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल के साथ खेला जाता था, बाद में साल 1992 से इसे अलग आयोजित किए जाने लगा। इन खेलों में ऑल्पाइन स्कीइंग, बायथलॉनबॉब्स्लेड, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, कर्लिंग, फिगर स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग, आइस हॉकी, ल्यूज, नॉर्डिक कंबाइंड, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्केलेटन, स्नोबोर्डिंग, स्पीड स्केटिंग आदि स्पर्धाएं होती हैं।
भारत ने पहली बार 1900 में Olympic खेलों में भाग लिया था. जिसमें एकमात्र एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे. भारत इस तरह Olympic में मेडल जीतने वाला पहला एशियाई देश बना था. पहले गोल्ड मेडल की बात करें तो साल 1928 में हुए Olympic गेम्स में भारत की हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय की बात करें तो वह अभिनव बिंद्रा थे. जिन्होंने 2008 में बीजिंग Olympic 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मानगो कुमरूम बस्ती में रहने वाले इडली विक्रेता राहुल की…
सोशल संवाद / डेस्क : रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना नया डेटा प्लान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज झारखण्ड राज्य में दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : प्रतिष्ठित एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स का पांचवां संस्करण "स्वीकार करें, विकसित हों,…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस…