---Advertisement---

कितने दिनों तक Space Station में रह सकते हैं Astronauts

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर 6 महीने से स्पेस में अटके हुए है . दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था. वे लोग अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के एक मिशन पर गए थे . लेकिन उनका स्पेसक्राफ्ट खराब हो गया. इसलिए दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंस गए हैं. आपको बता दे सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से NASA के मिशन पर गए थे. तो क्या इतने दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहा जा सकता है?

नासा का कहना है कि बोइंग का स्टारलाइनर कैप्सूल अपने पहले मानव मिशन पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है कि 45 दिन के शुरुआती अंदाजे से परे ये इससे ज्यादा दिनों तक स्पेस में रह सकता है.

रिसाइकिल करके यूरिन पीते हैं एस्ट्रोनॉट

 ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री मेगन क्रिश्चियन यूके स्पेस एजेंसी की अंतरिक्ष में जाने वाली रिजर्व टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने द सन को बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन में अपने लंबे प्रवास के दौरान सुनीता और बैरी को नहाने को नहीं मिलेगा। 36 वर्षीय मेगन ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को अपना मूत्र रिसाइकिल करके पीना होता है। इसके साथ ही विकिरण का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ‘सुनीता और विल्मोर इस तरह के लंबी अवधि के मिशन के लिए तैयार थे। अंतरिक्ष कठिन जगह है, यह वो चीज है जिसे हम हमेशा मानकर चलते हैं।’

इस समय स्पेस स्टेशन पर वर्तमान में नौ लोग है जो इसके दो बाथरूम और छह स्लीपिंग रूम को साझा कर रहे हैं। स्टेशन पर पृथ्वी से भोजन और पानी की सप्लाई की जाती है, जिसे बेहद ही सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ, खास तौर पर मूत्र को वाटर रिकवरी सिस्टम और रिसाइकल करके फिर से प्राप्त किया जाता है। पसीने और सांस से निकलने वाली नमी को लेकर भी ऐसा ही है। मेगन बताती है कि वहां कोई शॉवर नहीं है। अंतरिक्ष यात्री एक तरह के गीले तौलिए का इस्तेमाल करते है

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment