December 7, 2024 1:47 pm

3 कमरे वाला कैसे मिलेगा अबुवा आवास, झारखण्ड सरकार के नए नोटिस में क्या है?

सोशल संवाद / डेस्क : Abua Awas Yojana झारखंड सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जितने भी गरीब लोग हैं जिसके पास रहने का घर नहीं है उनको झारखंड सरकार द्वारा 3 कमरे वाला घर दिया जाता है उसके तहत आप आवेदन कर सकते हैं और इसका कुछ पात्रता भी जारी किया गया था उसका बारे में आगे आपको उसका पूरा विवरण बताने वाले हैं इस लेख को पूरा पढ़िए तो इसके बारे में आपका सारा संदेह खत्म हो जाएगा | Abua Awas Yojana परिचय

हेलो दोस्तों Abua Awas Yojana झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जारी किया गया था इस योजना के तहत अगर आप झारखंडवासी है तो आपको झारखंड सरकार द्वारा एक घर दिया जाएगा 3 कमरेवाला जिसके साथ आपका एक रसोईघर और एक शौचालय रहेगा और इसके तहत आपको 2 लाख रुपया आपके बैंक खाते में दिया जाता है और 95 दिन का मनरेगा का मजदूरी भुगतान दिया जाता है और झारखंड सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि हम लोग तीन साल में 8 लाख आवास गरीब और आवासविहीन परिवारों को देंगे इस आवास का क्षेत्रफल लगभग 31 वर्ग मीटर में होगा |

Abua Awas Yojana का फायदा ?

अगर आपको Abua Awas Yojana मिलता है तो इसके तहत आपको दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा फायदे होते हैं उसका बारे में हम लोग अभी बात नहीं करेंगे | हम बात करेंगे कि आपको सरकार की तरफ से क्या-क्या फायदे मिलते हैं अगर आपका नाम पर Abua Awas Yojana होता है तो सरकार की तरफ से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे तो मूल तौर पर हम लोग 2 फायदे के बारे में बात करेंगे तो वह निम्न है-

  • आपको पक्का आवास मिलता है: आपको पता होगा झारखंड में बहुत ज्यादा लोग बहुत ज्यादा गरीब है जिसके पास रहने का घर ही नहीं है या फिर उनके पास कच्चा मकान है तो इसके तहत उनको यह फायदा हो जाता है कि झारखंड सरकार की तरफ से उनको एक पक्का घर मिलता है ताकि वह सुख सुविधा से रह सके|
  • एक शौचालय दिया जाता है: जितने भी लोग जिनके नाम पर Abua Awas Yojana जारी होता है उसको झारखंड सरकार की स्वच्छता विभाग की तरफ से एक शौचालय दिया जाता है जिसके तहत उनके बैंक खाते में ₹12 हजार रुपया जमा कर दिया जाते हैं ताकि उस पैसे से वह शौचालय बनवा सके|

Abua Awas Yojana पात्रता क्या है ?

वैसे तो Abua Awas Yojana के तरफ से कुछ ज्यादा पात्रता नहीं दिया गया है |लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आप सबको बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि 6 बिंदु आपको दिया गया है |अगर इस 6 बिंदु का आप पालन करते हैं यानी कि आप उसके अंदर आते हैं तो आपको आवास मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा | और यह 6 बिंदु को देखते हुए आपको 8 अंक दिया जाएगा उस अंक के मुताबिक आपको आवास मिलेगा कि नहीं मिलेगा वह चीज निर्णय होगा |

अगर Abua Awas Yojana का पात्रता का बात करें तो वह निम्न है-

  • अगर आप Jharkhand Abua Awas Yojana का तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आपको झारखंड निवासी होना चाहिए
  • अगर हम लोग बात करें कि इसके तहत कौन-कौन जाति को आवास मिलेगा तो इसके तहत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा जाति/अल्पसंख्यक/सामान्य वर्ग को मिलेगा |
  • महत्वपूर्ण 6 बिंदु है जिस पर आपको ध्यान देना है वह निम्न है-
1.कच्चे घरों में रहने वाले परिवार (निर्धारित अंक-2)
2.आवास विहीन एवं निराश्रित परिवार (निर्धारित अंक-2)
3.विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) के परिवार (निर्धारित अंक-1)
4.प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार (निर्धारित अंक-1)
5.कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर (निर्धारित अंक-1)
6.वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण / बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना / बिरसा आवास योजना / इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो (निर्धारित अंक-1)
  • यह 6 मानदंडों को देखते हुए जो परिवार यह 6 मानदंडों को पूरा करेगा उनको 8 अंक दिया जाएगा और जो सूची बनाया जाएगा ग्राम सभा में उस सूची में उनको प्राथमिकता दिया जाएगा|
  • Note:- मान लीजिए किसी गांव में दो या दो से अधिक परिवारों का अंक समान हो गया यानी कि जो यह 6 बिंदुओं को देखते हुए जो अंक आप किसी परिवार को दिए हैं और आपके गांव में ये अंक का और भी बहुत सारे परिवारों को मिला है तो आप किस तरीके से किसका नाम पहले दीजिएगा तो उसके लिए कुछ और मापदंड है जो आपको दिया गया है उसका बारे में भी जानना बहुत ही जरूरी है आगे एक सूची में उसका बारे में आपको पूरा विवरण बताने वाले हैं तो जो मापदंड आपको दिया गया है वह निम्न है-
1.परिवार, जिसमें कोई वयस्क सदस्य नहीं हो|
2.दिव्यांग सदस्य वाले परिवार|
3.महिला प्रधान परिवार, जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य ना हो|
  • यह तीन मापदंड जो अभी बताए हैं यह मापदंड को आपको ध्यान देना जरूरी है अगर आपके गांव में कोई भी परिवार इस मापदंड के अंतर्गत आता है तो उनको Abua Awas Yojana का लिस्ट में प्राथमिकता मिलना जरूरी है |

Abua Awas Yojana जरूरी दस्तावेज ?

वैसे Abua Awas Yojana के तहत आपको ज्यादा कुछ दस्तावेज जरूरत नहीं होता है जो मामूली दस्तावेज है जो सबके पास होता है वही सब आपको जमा करना पड़ता है उसमें से भी क्या-क्या दस्तावेज आपके लिए बहुत जरूरी है वह चीज आपको अभी बताने वाले हैं तो उन दस्तावेजों को आप जेरोक्स करके रख लीजिएगा ताकि जब भी आप इसका फॉर्म आवेदन करें तो आपको कुछ भी समस्या ना हो तो जो दस्तावेज आपको Abua Awas Yojana का आवेदन करने के लिए जरूरी होगा वह निम्न है-

आधार कार्ड
पासबुक
मनरेगा जॉब कार्ड
जमीन का दस्तावेज
राशन कार्ड
चलंत मोबाइल नंबर

इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको Abua Awas Yojana का आवेदन फार्म को आपके योजना आपकी सरकार आपके द्वारा जो कैंप लगेगा वहां पर जमा कर देना है आपका आवेदन हो जाएगा|

Abua Awas Yojana नया नोटिस ?

अगर Abua Awas Yojana की तरफ से नोटिस जारी का बात करें तो इस योजना के तहत बहुत सारे नोटिस अभी तक जारी हो चुके हैं लेकिन यह जो नोटिस के बारे में हम इस लेख पर बताने वाले हैं वह नोटिस आप सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आपको पता होगा बहुत सारे आवास के बदले बहुत सारे अधिकारी पैसे लेकर आवास प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण झारखंड सरकार की तरफ से यह नोटिस जारी हुआ है कि अगर कोई भी अधिकारी पैसा लेकर आवास प्रदान करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट