समाचार

सर्दियों में किस तरह पाए Dandruff से निजात, जाने उपाय

सोशल संवाद / डेस्क : सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ठंडी हवा और कम आर्द्रता से बालों की त्वचा शुष्क हो जाती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या पैदा होती है। कई बार तो ये इतना अधिक बढ़ जाता है कि बालों में अलग से ही नजर आने लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए कई लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने हैं। घरेलू नुस्खों का नियमित इस्तेमाल भी आपकी समस्या को काफी हद तक दूर कर सकता है। चलिए जानते हैं किन इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ उपाय ।

यह भी पढ़े : ठंड में बिना हीटर के घर को कैसे रखें गर्म, अपनाएं ये टिप्स

बालों की नमी बनाए रखें: सर्दियों में बालों की त्वचा शुष्क हो जाती है, जिससे डैंड्रफ बढ़ता है। इसलिए, बालों की नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है। नारियल तेल, अलसी का तेल या आर्गन तेल जैसे मॉइस्चराइजिंग तेलों का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प को नमी मिलती है और सूखापन कम होता है। बालों में तेल लगाकर हल्की मसाज करें और कुछ घंटे के लिए छोड़ दें, फिर शैंपू से धो लें।

अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें: डैंड्रफ को नियंत्रित करने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का उपयोग करें। शैंपू में सैलिसिलिक एसिड, जिंक पाइरिथियोन या केटोकोनाज़ोल जैसे घटक हों, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। शैंपू का उपयोग सप्ताह में दो से तीन बार करें, लेकिन अत्यधिक शैंपू से स्कैल्प का प्राकृतिक तेल नष्ट हो सकता है, इसीलिए इसका उपयोग से बचें।

संतुलित आहार : स्वस्थ आहार का सेवन करें जिसमें ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड, ज़िंक, और विटामिन बी भरपूर मात्रा में रहे । ये पोषक तत्व बालों की सेहत को बेहतर बनाते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, नट्स, और सी-फूड का सेवन करें। इनसे बालों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

तेल मालिश : नियमित रूप से गुनगुने तेल से बालों का मसाज शुरू कर दें। इसके लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम तेल को हल्का गर्म कर लें और अब इस तेल से हल्के हाथों से सिर की मालिश करें। ये प्राकृतिक तेल सिर को जरूरी नमी प्रदान करेंगे और डैंड्रफ की समस्या कम करेंगे।

गर्म पानी से हेयर वॉश न करें : बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं, क्योंकि इससे स्कैल्प और बालों में नमी की कमी हो सकती है। गुनगुने पानी से बाल धोएं और धोने के बाद बालों को हल्के हाथ से सुखाएं।

घरेलू उपचार:

  • नींबू और दही: 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें। नींबू से स्कैल्प का संक्रमण कम होगा और दही से नमी बनी रहेगी।
  • टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। इसे नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद धो लें।
  • विनेगर (सिरका): सिरके में अम्लीय गुण होते हैं जो स्कैल्प के pH को संतुलित करते हैं। 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं, इससे डैंड्रफ में राहत मिलेगी।
  • एलोवेरा : एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर करते हैं।
  • नीम – नीम और आंवला पाउडर को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें.  नीम के पत्तों को अच्छे से पानी में उबाल लें। जब पानी का रंग बादल जाएं, तो इस पानी को स्पे बॉटल में भर लें। अब रात को सोने से पहले इस पानी को बालों में लगाएं। सुबह उठने के बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर होगी।

स्ट्रेस को कम करें: अधिक मानसिक तनाव भी डैंड्रफ की समस्या को बढ़ा सकता है। तनाव को कम करने के लिए योग, ध्यान या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

मेरे नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले से सावधान रहें – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार…

4 hours ago
  • राजनीति

दिल्ली के दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्रों का पूरा खर्च उठाएगी ‘‘आप’’ सरकार

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के दलित समाज के बच्चों को अब विदेश…

4 hours ago
  • राजनीति

आम आदमी पार्टी अगले 24 घंटे में जवाब दें कि क्या दिल्ली में अवैध रोहिंग्या एवं बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नही –  मनोज तिवारी

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी…

4 hours ago
  • समाचार

एनटीटीएफ / आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में क्रिसमस समारोह आयोजित

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शनिवार को एनटीटीएफ /RD टाटा tech edn Centre में बहुत…

4 hours ago
  • समाचार

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव का शुभारंभ

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय…

10 hours ago