---Advertisement---

श्रावणी मेला पर कैसी रहेगी तैयारी! डीसी ने बिहार-झारखंड के अधिकारियों की बैठक

By Riya Kumari

Published :

Follow
How will be the preparations for Shravani Mela?

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले को सफल बनाने के लिए झारखंड सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी तैयारी में जुटी हुई है. इसी को लेकर बुधवार को देवघर में झारखंड एवं बिहार के कई जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें देवघर, दुमका, बांका, गोड्डा, भागलपुर, मुंगेर और जमुई के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े : तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार चलाई, कई पुलिस और रेल कर्मचारियों ने रोका

डीसी ने बताया श्रावणी मेला पर कैसी रहेगी तैयारियां

देवघर के सर्किट हाउस में आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने की. बैठक की शुरुआत करते हुए देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) के माध्यम से श्रावणी मेला 2025 को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से संपन्न कैसे कराया जाए, विभिन्न बिंदुओं पर क्या कार्य करना है, इससे जुड़ी सभी जानकारी अधिकारियों को मुहैया कराई.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिस रूट लाइन से श्रद्धालु जलार्पण करने पहुंचेंगे, उस रूट के विभिन्न चौकों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के विश्राम को लेकर जगह-जगह पर होल्डिंग पॉइंट्स और टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. जहां पर बिजली, पानी, शौचालय सहित सभी बुनियादी सुविधा मौजूद रहेंगे. वहीं, सभी टेंट सिटी एवं होल्डिंग पॉइंट्स पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालु अपने फोन आसानी ने चार्ज कर सकेंगे.

मेले के दौरान विशेष चेकिंग बढ़ाई जाएगी

वहीं, संथाल परगना के आयुक्त एल.सी डाडेल ने कहा कि इस बार दोनों राज्यों के बीच सूचना तंत्र को नई तकनीक से जोड़ा गया है. इस वर्ष आधुनिक सूचना तकनीक व्हाट्सएप के साथ-साथ बाबा धाम मोबाइल एप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से दोनों राज्यों के अधिक से अधिक अधिकारियों को जोड़ा जाएगा ताकि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके.

जबकि भागलपुर प्रमंडल की आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से श्रावणी मेला के दौरान सघन गश्ती एवं चेक नाका पर भी विशेष चेकिंग बढ़ाए जाएंगे. चेक नाका के माध्यम से बॉर्डर क्रॉस करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. वहीं, बैठक में मौजूद दुमका के उपायुक्त ने भी श्रावणी मेला के संचालक को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों को बिहार के अधिकारियों के साथ साझा किया.

इन वाहनों पर रहेगी पैनी नजर

इस बैठक में मौजूद बिहार-झारखंड के अधिकारियों ने बताया कि जो भी बड़े एवं छोटे वाहन बॉर्डर क्रॉस करेंगे, उस पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी और देवघर पहुंचने के बाद ट्रैफिक नियमावली का पालन करना अनिवार्य होगा. जहां भी जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग एरिया बनाई गई है, वही पर गाड़ियों का पार्किंग सुनिश्चित किया जाएगा. इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में व्यवस्था को दुरुस्त एवं मजबूत करने से जुड़ी जानकारियां साझा की और अपने पदाधिकारी से सभी जिम्मेदारियां को सुनिश्चित कराने की बात कही

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment