सोशल संवाद/डेस्क: रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज़ के सिर्फ पांच दिनों में फिल्म 160 करोड़ रुपये के करीब पहुँच चुकी है। दर्शकों से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री तक, हर जगह इस फिल्म की चर्चा है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने पर्सनैलिटी राइट्स संरक्षण के लिए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया
इसी बीच एक बड़ा रिएक्शन आया है बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की तरफ से। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि उन्हें ऐसी फिल्में बेहद पसंद आती हैं, जो दर्शकों को अपनी कहानी के बहाव में पूरी तरह डुबो देती हैं। उनके मुताबिक धुरंधर ऐसा सिनेमा है, जहाँ निर्देशक कहानी को पूरी आज़ादी देता है, और वही फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती है।
ऋतिक रोशन ने कहा कि भले ही वे फिल्म की कुछ राजनीतिक बातों से सहमत नहीं हैं, लेकिन बतौर सिनेमा के छात्र, यह फिल्म उन्हें बेहद प्रेरक लगी। उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने फिल्म से बहुत कुछ सीखा है और डायरेक्टर का दृष्टिकोण बेहद दिलचस्प है।
ऋतिक से पहले वॉर और पठान के मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी धुरंधर को “लॉन्ग-लास्टिंग इम्पैक्ट” वाली फिल्म बता चुके हैं। उन्होंने लिखा कि फिल्म का हर विभाग अपने टॉप लेवल पर परफॉर्म करता है और यह सिर्फ डायरेक्टर के जुनून और विश्वास की वजह से संभव हुआ।
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी भारतीय जासूस, हमजा अली मजारी, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान की अंडरवर्ल्ड गैंग में घुसकर बड़े स्तर की खुफिया जानकारी भारत तक पहुँचाता है। कहानी में कई ट्विस्ट हैं, और यह थ्रिलर, एक्शन और इमोशन का दमदार मिश्रण पेश करती है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और डेब्यू कर रहीं सारा अर्जुन फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रही हैं। फिल्म के कुछ सीन्स, खासकर अंडरवर्ल्ड और जासूसी से जुड़े सीक्वेंस, दर्शकों को थिएटर में सीट से चिपकाए रखते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने धुरंधर 2 की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा। फैन्स का उत्साह देखकर यह साफ है कि सीक्वल के लिए पहले से ही जबरदस्त क्रेज़ बन चुका है। धुरंधर की सफलता और सेलेब्रिटीज की लगातार तारीफों ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है।








