September 25, 2023 5:12 pm
Advertisement

Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए नज़र, दोनों बेटे रेहान-रिदान भी दिखे साथ

Advertisement

सोशल संवाद /डेस्क (रिपोर्ट: नम्रता)– रितिक रोशन अपनी यंग गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर कितने सीरियस हैं, ये तो तभी साफ हो गया था, जब उन्होंने पब्लिक में उन्हें बतौर अपनी जीएफ स्वीकार किया था। ये रिश्ता हर दिन कितना मजबूत होता जा रहा है, इसका लेटेस्ट उदाहरण तब मिला, जब एक्टर अपने बेटों के साथ डिनर करने के लिए भी सबा को साथ में लेकर पहुंचे। इस दौरान ये जोड़ा एक ओर प्यार में डूबा दिख रहा था, तो दूसरी ओर अपने स्टाइलिश अंदाज से इम्प्रेस भी कर गया। हालांकि, ये अलग बात है कि फैमिली डिनर डेट नाइट पर रेहान रोशन और रिदान रोशन अपने स्टार पापा और उनकी गर्लफ्रेंड तक से लाइमलाइट चुरा ले गए।

अपने डैशिंग लुक्स के लिए फेमस रितिक रोशन इस बार फिर से अपनी उम्र को धोखा देते नजर आए। नैरो हेमलाइन के बॉटम्स और उसके साथ वाइट टी-शर्ट एंड स्नीकर्स पहने इस एक्टर को देखकर ये कोई यकीन ही न कर पाए कि वो उम्र की हाफ सेंचुरी के करीब पहुंचने वाले हैं।

Advertisement

वहीं सबा की बात करें, तो उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की फिटिड मिडी ड्रेस पहनी थी। इसे उन्होंने सफेद रंग के स्नीकर्स के साथ पेयर किया था। वेवी हेयर की मालकिन इस बाला पर ड्रेस और शूज का ये कॉम्बिनेशन काफी कूल लग रहा था। वैसे तो इस नाइट के असली स्टार रितिक-सबा ही थे, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इन दोनों बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद आप भी ये मानेंगे कि इनके आगे तो स्टार्स भी फीके पड़ गए।

रितिक और सुजैन के ये दोनों ही बच्चे यकीनन काफी हैंडसम हैं। रेहान और रिदान ने डिनर आउटिंग के लिए एकदम प्लेन कैजुअल क्लोद्स और पैरों में स्टाइलिश स्नीकर्स पहने थे। ये कपड़े भले ही प्लेन हो, लेकिन आप देख ही सकते हैं कि इनमें भी दोनों कितने ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आ रहे थे। ये बच्चे जिस तरह से गुड लुक्स और अच्छी फैशनेबल पकड़ के साथ बड़े हो रहे हैं, उसे देखने के बाद इसमें कोई शक नहीं रह जाता कि ये तो अपने ‘ग्रीक गॉड लुक्स’ वाले स्टार पापा को भी जल्द टक्कर देने लग जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें