---Advertisement---

झामुमो छोड़ आजसू मे शामिल हुए सैकड़ो, पूर्व मंत्री सहिस ने दिलाई सदस्य्ता

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : टेल्को स्थित हाई स्काई होटल मे एक मिलन समारोह का आयोजन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी के प्रयास से पंकज मिश्रा में किया गया। मिलन समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने किया, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी और धन्यबाद ज्ञापन आजसू पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी मे शामिल होने वाले सभी का स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैँ की आप पार्टी के नीति सिद्धांत्त को ध्यान मे रखते हुए पार्टी हित मे निरंतर सेवा करेंगे, क्योंकि संगठन मे सेवा करने वाले को पार्टी कभी अनदेखा नहीं करती बल्कि उनका सम्मान करती हैउन्हें समाज मे बेहतर कार्य करने का मौका देती है।

कन्हैया सिंह ने कहा की आजसू पार्टी सेवा करने वाले सभी लोग जिस दल को छोड़कर आप आये हैँ उस झामुमो को झूठ और लूट से ऊपर नहीं उठ सकते हैँ वैसे नेताओ को सबक सीखना हैँ जो जमीन की दलाली करते है। राज्य मे बढ़ते कुव्यस्था से मुक्ति पाना हैँ तों झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को हटाना है। इसलिए आप लोग अभी से मोदी और सुदेश के कार्यो को जनता के बिच मे बताये और पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।

झामुमो छोड़ आजसू के दामन थामने वाले मे मुख्य रूप से बेला मुखी,अर्जुन राम सिंह, सुमित कटुआ,विक्की ढिल्लों,मोटरी थारवा, प्रीतम भद्रो, सोनू पंडित, समीर कुमार,रोहित कुमार, देबाशीष गोराई,कृष्ण, देवराज सागर, महेन्द्र कुमार,सौरव मोजुमदार,रोहित सालू,नीरज क्रिपता,अंकित लिमान,अक्षत शर्मा ,मुकेश चौधरी, बिष्णु बारिक,धर्मेंद्र, मनोज प्रसाद, गजेंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, श्याम साहू, मोहित कुमार, अलोक सिँह, आयुष, प्रियांशु, नितिन, धीरज, महेश, सौरव,लक्ष्मण शर्मा,राकेश कुमार, शामिल हुए।
वही कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू मे शामिल होने वाली कुलदीप कौर, सुनील मांझी, सूरज कुमार राऊत, संतोष कुमार दास, रेखा देवी, प्रभा रोजलीन तिर्की समेत सैकड़ो लोग आजसू की सदस्य्ता लिए। समारोह मे मुख्य रूप से अरुप मल्लिक, मृत्युजय सिँह, सुधीर सिँह, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे समेत अन्य मौजद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट