सोशल संवाद / बिरसानगर : बिरसानगर मण्डल कांग्रेस के अंतर्गत बिरसानगर 1-बी, संत रविदास भवन, हरि मंदिर, दासपाडा में मेगा हेल्थ चेकप कैंप एवं सहायता शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। जिसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत 146 जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भरा गया साथ ही सर्वजन पेंशन के अंतर्गत समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन भरवाने वालों की तादाद काफी संख्या में रही।
यह भी पढ़े : अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़: फायरिंग जारी, कल दो जवान शहीद हुए थे
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सकों सहित सपोर्टिंग स्टाफ के दल के देखरेख में सहायता शिविर में 315 लोगों का जाँच कर दवा दी गई। मेडिकल कैंप में बस्ती के काफी लोगों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया, ह्रदय रोग, दांत, कान, नाक, स्वांस, अर्थो, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित चेकअप के साथ-साथ दवा एवं सलाह भी लोगों ने लिया। शिविर में मेडिकल टिम के द्वारा अनेको लोगों ने फुल बाॅडी चेकअप भी कराया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चिकित्सकों के दल का स्वागत एवं सम्मानित किया, साथ ही कहा कि चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों को जो निशुल्क रूप से सेवा देने के लिए पहुंचे हैं। उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं। चिकित्सकों ने बस्ती से आए सभी जरूरतमंद लोगों को बहुत ही बढ़िया ढंग से चेकअप करते हुए इलाज किया एवं मेडिकल सलाह भी दिया। साथ ही जिला अध्यक्ष ने आयोजक टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दिया। मेडिकल कैंप एवं सेवा शिविर को सफल बनाने में सर्वश्री मण्डल अध्यक्ष गुरूपदो गोराई, रियाजुद्दीन खान, उदय कुमार सिंह, बी एन सिंह, रानी राव, रंजीत झा, सन्नी सिंह, हरिहर प्रसाद, कुमार गौरव, सुशील घोष, प्रशेनजीत सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा तथा सहायता के कार्य में लगे हुए थें ।
विशेषज्ञ डॉक्टर के टिम में हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, जेनरल मेडिसिन /शिशुरोग, Eye, डेंटल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ब्लड शुगर/ब्लड प्रेशर टेस्ट, ECG टेक्नीशियन टीम के द्वारा लोगों का जाँच मुख्य रूप से किया गया।