---Advertisement---

असम में पति ने पत्नी का सिर काटा:साइकिल से पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा, पड़ोसी बोले- रोज छोटी-छोटी बात पर झगड़ते थे

By Riya Kumari

Published :

Follow
Husband beheaded wife in Assam: Took her to police station on bicycle

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : असम में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा हुआ सिर लेकर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना 19 अप्रैल की रात को चिरांग जिले में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी बैजंती ने अपनी पत्नी का सिर धारदार हथियार से काटा और फिर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने साइकिल की बास्केट में पत्नी का कटा हुआ सिर रखा था।

यह भी पढ़े : आग से बचाव ही जीवन रक्षक कवच है- रामाशीष राम, घटशिला अग्निशमन पदाधिकारी

पुलिस ने कहा कि आरोपी बितीश दिहाड़ी मजदूर है। उसके और पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिसके चलते बितीश ने पत्नी की हत्या कर दी। एक पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात को बितीश के काम से घर लौटने के बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। दोनों छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ते थे। चिरांग की ASP रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने नमूने एकत्र किए हैं। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---