September 23, 2023 1:12 pm
Advertisement

मैं आपसे भीख मांगता हूं मेरे बेटे को जेल में मत रखो, वो टूट जाएगा : शाहरुख खान

Advertisement

सोशल संवाद डेस्क : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की चैट सामने आई है जिसमें शाहरुख अपने बेटे के लिए समीर से राहत मांगते दिख रहे हैं. समीर वानखेड़े ने ये चैट मुंबई हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ जोड़ी है. समीर और शाहरुख की ये चैट दिवाली के समय की है जब आर्यन खान जेल में थे. चैट में शाहरुख समीर से कह रहे हैं कि उन्हें जेल में ना रखें नहीं तो वह टूट जाएंगे.

व्हाट्सएप चैट में शाहरुख ने लिखा- मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा. ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी. इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं. हमें ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें. आपने और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करेगी. ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं. आपके सपोर्ट और दयालुता का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं.

Advertisement

भगवान आपका भला करे. मुझे आपसे पर्सनली मिलने आना पड़ेगा, ताकि मैं आपसे गले मिल सकूं. प्लीज मुझे बताएं जब आपको सुविधा हो. मेरी मदद कोशिश करने के लिए शुक्रिया. आपका हमेशा आभारी रहूंगा. इंशाअल्लाह. मैं सही में सोचता हूं कि आपने अपनी आधिकारिक क्षमता के हिसाब से पूरी कोशिश की होगी. मैं एक पिता के तौर पर भी यही सोचता हूं. लेकिन कभी कभी हमारे बेस्ट एफर्ट भी काफी नहीं होते. धैर्य जरूरी है. शुक्रिया. प्यार शाहरुख खान.

प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो

मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए. ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा. उसकी रूह तबाह हो जाएगी. आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे, उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए. और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है. एक अच्छे इंसान के तौर पर आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, वो भी उन स्वार्थी लोगों के लिए. मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें. मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें. मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा. लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो. आप भी अपने दिल में जानते हो कि उसके साथ ये बहुत ज्यादा हो गया है. प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं.

Advertisement

हमारा परिवार टूट जाएगा

मैं उनसे कहता हूं कि वो आपको कॉल करें. मैं वादा करता हूं कि मैं इसे अपने से फॉलो करूंगा. प्लीज आज थोड़ा दयाभाव दिखाओ. भगवान आपका भला करे. आज हमारा दिल मत तोड़ो यार. ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है. मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो. बाहर के किसी भी इंसान को पिता की फीलिंग पर अपना असर डालने की इजाजत नहीं है. मैं एक नम्र और दयालु इंसान हूं समीर. प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो. प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा. आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया. मैं आपका बहुत आभारी हूं. लव शाहरुख खान.

समीर ने दिया ये जवाब
इस दौरान समीर वानखेड़े ने भी शाहरुख खान के मैसेज का जवाब दिया, सामने आई चैट में समीर लिखते हैं- “शाहरुख मैं जानता हूं आप एक अच्छे इंसान हैं. अच्छे की कामना करते हैं. अपना ध्यान रखिए.” वानखेड़े अब इसी चैट के सहारे कोर्ट में खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे क्रूज से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगे थे. जिसकी विजलेंस जांच की गई. अब जांच के बाद उन पर आरोप है कि इस केस में आर्यन को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की प्लानिंग की थी. जिसे बाद में 18 करोड़ में डील फाइनल की गई थी.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें