January 26, 2025 6:07 pm

मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा – हेमंत सोरेन

मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा

सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है.  इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की झारखंड में दूसरी बार वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 में से 57 सीटों पर बढ़त बनाई. अपनी जीत का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और मजबूत टीम वर्क को दिया. 

यह भी पढ़े : चंपाई सोरेन ने सरायकेला में हासिल की शानदार जीत

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘झारखंड में लोकतंत्र की परीक्षा में हम पास हो गए हैं, चुनाव परिणाम के बाद हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. ‘ हेमंत से पूछा गया, क्या आप कहेंगे कि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप पर बहुत दबाव था? उन्होंने कहा, ‘बहुत, मैं आपको बता नहीं सकता कि कितना दबाव था, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कोई चुनाव कभी देखा है और मुझे नहीं लगता कि कभी देखूंगा.’

हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना की मेहनत को सराहा और  कहा कि जब वे जेल में थे, तब कल्पना ने ‘वन-मैन आर्मी’ की तरह काम किया. इस बार, दोनों ने मिलकर मेहनत की, जिसका नतीजा जीत के रूप में सामने आया. भाजपा द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत ने कहा कि नेताओं और जनता का रिश्ता शिक्षक और विद्यार्थी जैसा होना चाहिए. उन्होंने मतदाताओं की जरूरतों को समझने और उनके मुद्दों को हल करने पर ध्यान दिया. पिछले पांच साल में उनकी पार्टी ने जनता के साथ नज़दीकी रिश्ता बनाया, जो जीत में मददगार रहा.

सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना राज्य, अपनी सरकार) की पटकथा लिखने के लिए तैयार है. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे.’

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण