सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के कार्यालय मंत्री बृजेश राय ने कहा है कि विधायक संजीव झा ने गत दस साल में बुराड़ी विधानसभा को विकास से वंचित रखा है और आज फिर उसका एक नमूना सामने आया है।
यह भी पढ़े : दिल्ली में वोट कटवाने की भाजपा की साजिश का उच्चस्तरीय जांच की जाए- संजय सिंह
बृजेश राय ने कहा है कि बुराड़ी दिल्ली के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल के दावों की विफलता साफ दिखती है। बुराड़ी की अधिकांश आबादी गरीब या निम्न आय वर्ग की है जो निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा नही सकते पर यहां दिल्ली सरकार के जो स्कूल हैं उनमे विज्ञान एवं कॉमर्स पढ़ाने की गम्भीर व्यवस्था नही की जा रही है। ना नये स्कूल खुले हैं ना दिल्ली के इस उत्तर पूर्व क्षेत्र में कोई कालेज खोला गया है।
आज दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना ने बुराड़ी के मुकुंदपुर में एक पुराने सरकारी स्कूल में एक नये कक्ष का उद्घाटन करते हुए खुद की पीठ ऐसे थपथपाई मानों बुराड़ी को कोई नया स्कूल दे दिया हो। मुख्यमंत्री ने भूगोल लैब को लेकर प्रसन्नता जाहिर की जबकि क्षेत्र के बच्चे रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं भौतिकी की लैब के इंतजार में बेताब हैं।
बृजेश राय ने कहा है काश सुन्दर भवन बनाने पर ध्यान देने के साथ ही “आप” सरकार मुकुंदपुर स्कूल में ग्यारहवीं बारहवीं कक्षा में विज्ञान एवं कॉमर्स पढ़ाने पर ध्यान देती।