---Advertisement---

जल संरक्षण सम्मान में चमकीं IAS बहनें: टीना और रिया डाबी दोनों को राष्ट्रपति का सम्मान

By Aditi Pandey

Published :

Follow
IAS sisters receive President Award

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: राजस्थान की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जल संरक्षण और प्रशासनिक नवाचार के क्षेत्र में उनके प्रयासों को सराहते हुए उन्हें दिल्ली में आयोजित प्रथम जल संचय–जल भागीदार राष्ट्रीय सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि के साथ प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि इसी कार्यक्म में उनकी छोटी बहन IAS रिया डाबी भी मंच पर सम्मानित हुईं।

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2025 शुरू, टिकट, एंट्री और मेट्रो रूट की पूरी जानकारी यहां पढ़ें

एक ही मंच पर IAS बहनों की उपलब्धि

जिस समारोह में टीना डाबी को सम्मान मिला, वहीं उदयपुर की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए रिया डाबी ने भी रनर-अप के तौर पर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। यह सम्मान उदयपुर जिले की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया, जहां रिया जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यरत हैं।

उदयपुर को मिला सम्मान क्यों?

  • उदयपुर देश के शीर्ष जल संरक्षण मॉडल में शामिल रहा
  • वेस्टर्न जोन कैटेगरी–2 में उदयपुर को दूसरा स्थान मिला
  • रिया डाबी और कलेक्टर नमित मेहता की टीम ने 32,700 से अधिक कार्य पूरे किए

राष्ट्रपति ने इन्हीं प्रयासों को सराहते हुए उदयपुर प्रशासन को ₹1 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया।

बाड़मेर रहा शीर्ष पर

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जल संरक्षण कार्यों के लिए बाड़मेर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली इकाई घोषित किया गया। इस परियोजना में 79,055 कार्य पूरे किए गए, जिसके लिए टीना डाबी ने मंच पर ₹2 करोड़ का पुरस्कार प्राप्त किया।

राजस्थान की बड़ी उपलब्धि

  • राज्य की संपूर्ण प्रदर्शन श्रेणी में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर रहा
  • बाड़मेर और बांसवाड़ा जिलों को ₹2-2 करोड़, जबकि उदयपुर और जयपुर को दूसरी श्रेणी में रखा गया
  • जयपुर में 43,204 कार्य, जबकि उदयपुर में 32,700 कार्य पूरे किए गए

नवाचार और प्रशासन में पहचान

टीना डाबी अक्सर अपने नवाचारी प्रशासन और फील्ड एक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके काम की पहचान बढ़ाई, बल्कि उनकी बहन IAS रिया के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि डाबी परिवार सार्वजनिक सेवा में एक प्रेरक उदाहरण बन चुका है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---