---Advertisement---

IBPS RRB 2025 में निकली बम्पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर, ऐसे करें अप्लाई

By Aditi Pandey

Published :

Follow
IBPS RRB 2025 Bumper recruitment for Candidates

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: IBPS (इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) ने देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इस बार कुल 13217 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) से लेकर ऑफिसर स्केल-III तक के पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi University UG Admission On-the-Spot Mop-up Round शुरू, अब मौका सिर्फ 12वीं के अंकों से

IBPS में आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर ही है।

कितने पदों पर भर्ती?

  • मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 7972 पद
  • ऑफिसर स्केल-I: 3907 पद
  • ऑफिसर स्केल-II: 1119 पद (GBO, IT, CA, Law, Treasury, Marketing, Agriculture Officer शामिल)
  • ऑफिसर स्केल-III: 199 पद

योग्यता और आयु सीमा

  • क्लर्क और स्केल-I ऑफिसर: किसी भी विषय से स्नातक डिग्री।
  • स्केल-II ऑफिसर: न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और संबंधित क्षेत्र में अनुभव।
  • स्केल-III ऑफिसर: न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक और कम से कम 5 साल का अनुभव।

आयु सीमा इस प्रकार है:

  • क्लर्क: 18-28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-I: 18-30 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-II: 21-32 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-III: 21-40 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD वर्ग: ₹175
  • अन्य सभी वर्ग: ₹850

चयन प्रक्रिया

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा।
  • ऑफिसर स्केल-I: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू।
  • ऑफिसर स्केल-II और III: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।

परीक्षा का शेड्यूल

  • प्रीलिम्स एग्जाम: नवंबर 2025
  • प्रीलिम्स रिजल्ट: दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
  • मेन्स परीक्षा: दिसंबर 2025 / फरवरी 2026

कैसे करें आवेदन?

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in
    पर जाएं।
  • RRB भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---