सोशल संवाद / डेस्क : ICC ने 2024 की टी20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
दरअसल, आईसीसी ने मेन्स टी-20 टीम ऑफ दि ईयर का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। यही नहीं, टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भारतीय टी-20 टीम के मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, सिकंदर रजा, राशिद खान और वैनेंदू हसरंगा शामिल हैं।
यह भी पढ़े : BCCI ने भारतीय क्रिकेटर्स के लिए बनाए 10 सख्त नियम, उल्लंघन होने पर मिलेगी सजा
2024 में रोहित ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 42 की औशत और 160 की स्ट्राइक रेट से 378 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में उनकी 92 रनों की पारी काफी समय तक याद की जाएगी। रोहित इन दिनों रणजी मैच खेल रहे हैं, लेकिन वह वहां भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में जहां उन्होंने 3 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वह 28 रन बनाकर आउट हो गए। वह अभी भी फॅार्म में लौटने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। क्रिकेट फैन्स उनकी क्षमता को जानते हैं और उन्हें मालूम है कि रोहित शर्मा किस दर्जे के खिलाड़ी हैं। सभी को उम्मीद है कि रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म में लौटेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी भारत की झोली में डालेंगे।
हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ी।हार्दिक ने साल 2024 में भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए थे।
जसप्रीत बुमराह की पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी शानदार रही। भारत के तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हुए बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कुल 8 मैचों में 8.26 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए। उधर अर्शदीप सिंह साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 18 टी20I में 13.50 की प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लिए। अर्शदीप का सबसे शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से…
सोशल संवाद / डेस्क ( रिपोर्ट - आकाश पोद्दार ) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोना देवी विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर शान से…
सोशल संवाद / डेस्क : पद्म पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों के…
सोशल संवाद / डेस्क: मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर आ गई है. महिलाओं के…
सोशल संवाद/डेस्क: भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल…