सोशल संवाद/डेस्क/ICC Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट में इतिहास रचने जा रहा है आगामी ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने घोषणा की है कि इस बार टूर्नामेंट के सभी मैचों में अंपायर और मैच रेफरी पूरी तरह से महिलाएं होंगी।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक एशिया कप मैच पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका
ICC Women’s World Cup 2025: पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक पहल
हालांकि इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहल हो चुकी है, लेकिन 50 ओवर के वर्ल्ड कप में यह पहली बार लागू किया जा रहा है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस 13वें वर्ल्ड कप के लिए 14 महिला अंपायर और 4 महिला रेफरी चुनी गई हैं। अंपायर पैनल में कई दिग्गज शामिल हैं क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न अपने तीसरे वर्ल्ड कप में दिखेंगी।
वहीं लॉरेन एगेनबाग और किम कॉटन दूसरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इनके अलावा व्रिंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन जैसे भारतीय नाम भी इस लिस्ट को खास बनाते हैं। मैच रेफरी पैनल भी उतना ही मजबूत है। इसमें जीएस लक्ष्मी, ट्रूडी एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज और मिशेल परेरा शामिल हैं। खास बात ये है कि जीएस लक्ष्मी पहले ही पुरुष टूर्नामेंटों में रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं और अब महिला क्रिकेट के लिए रोल मॉडल बन रही हैं।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस पहल को महिला खेलों में समानता और अवसर का प्रतीक बताया। उनके अनुसार यह कदम नई पीढ़ी की महिला अंपायरों और रेफरी को करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। निश्चित तौर पर, महिला वर्ल्ड कप 2025 सिर्फ क्रिकेट का त्योहार नहीं, बल्कि खेलों में लैंगिक समानता की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।








