सोशल संवाद डेस्क: झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही राज्य की थर्ड और फोर्थ ग्रेड की 100 फीसदी नौकरियां झारखंडियों के लिए आरक्षित की जाएगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं यह गारंटी के साथ कह रहा हूं।
बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा- हेमंत सरकार ने ही प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरियों का वादा किया था। अब, जबकि युवा सड़क पर उतर कर सरकार को उनका वादा याद दिला रहे हैं तो उन्हें पीटा जा रहा है। उनका सिर फोड़ा जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने अपने यहां तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरियां स्थानीय युवकों के लिए संरक्षित की हैं। हेमंत सोरेन सरकार को कानून की परिधि में ऐसा करना चाहिए था।
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोर्ट में हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ याचिका दायर करने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता क्यों याचिका दाखिल करेंगे। नीतियां गलत होंगी तो कोई भी याचिका दाखिल करेगा। बीजेपी द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने कब हमसे सहयोग मांगा है। विधानसभा में बहस नहीं कराना चाहती। सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाया जाता। मैंने कई चिट्ठियां लिखी लेकिन मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया नहीं दी।