January 22, 2025 11:25 am

अगर सड़क से ट्रैफिक पुलिस ने उठा ली आपकी गाड़ी तो जाने वापस लाने के नियम

अगर सड़क से ट्रैफिक पुलिस ने उठाया अपनी गाड़ी तो

सोशल संवाद / डेस्क : सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना कभी-कभी भारी पड़ सकता है. यदि ट्रैफिक पुलिस ने आपकी गाड़ी को उठाया है, तो आपको यह जानने की आवश्यकता है कि उसे वापस कैसे प्राप्त किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस गाड़ी उठा कर कहां लेकर जाती हैं और इससे जुड़े नियम क्या-क्या हैं.

यह भी पढ़े : PAN 2.0: आपका पैन कार्ड अब होने वाला है अपग्रेड , क्या valid रहेगा आपका पुराना पैन

गाड़ी उठाने के कारण

  • गलत पार्किंग: यदि आपकी गाड़ी को अवैध स्थान पर या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए खड़ा किया गया है।
  • कागजात की कमी: जैसे कि बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, या इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना।
  • सड़क पर अव्यवस्था पैदा करना: अगर गाड़ी ने किसी प्रकार से यातायात में रुकावट डाली हो।
  • फिटनेस प्रमाण पत्र का अभाव: अगर आपकी गाड़ी का फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हो गया हो।

अगर ट्रैफ़िक पुलिस ने आपकी गाड़ी को सड़क से उठा लिया है, तो वापस पाने के लिए ये कदम उठाएं:

  • सबसे पहले, नज़दीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके जानकारी लें कि आपकी गाड़ी कहां ले जाई गई है.
  • पुलिस स्टेशन जाकर, अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी दें.
  • पुलिस स्टेशन में जाकर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना भरें.
  • जुर्माना भरने के बाद, आपकी गाड़ी आपको वापस दे दी जाएगी. 

अगर पुलिस की लापरवाही से आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, तो पुलिस विभाग को नुकसान की भरपाई करनी होगी. गाड़ी उठते समय अगर उसमें कोई नुकसान हो जाता है, तो गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी पर निर्भर करता है कि इसे इंश्योरेंस क्लेम में कवर किया जाएगा या नहीं. 

ट्रैफ़िक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, या वाहन के दस्तावेज़ पूरे न होने पर जुर्माना वसूल सकती है या वाहन जब्त कर सकती है. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर