---Advertisement---

टाटा जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं

By Nidhi Ambade

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: हरि मैदान मंदिर के सामने, मिथिला कॉलोनी बारिदीह बस्ती में  मिथिला के विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं मैथिल वसियों की अहम बैठक हुई। यह बैठक पंडित दामोदर झा जी की अध्यक्षता में हुआ।

ज्ञात हो कि मिथिला निवासियों की पहली बैठक बागबेड़ा विद्यापति परिषद में हुआ, दूसरी बैठक बिष्टुपुर में हुआ और तीसरी बैठक रंकिणी मंदिर कदमा में आयोजित हुआ था। संज्ञान हो कि 22 सितंबर 2023 को भारतीय रेलवे द्वारा टाटा से जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन परिचालन की घोषणा हुई थी। जिसमे ट्रेन परिचालन का दिन एवं समय सब अंकित था। लेकिन उसके उपरांत कई ट्रेनों की घोषणा हुई पर टाटा जयनगर ट्रेन के परिचालन संबंधित विषय पर कोई चर्चा नहीं है। जिसपर मिथिलांचल को लोग निराश है और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि पिछले 20 25 सालों से हमारी ट्रेन की माँग पर किसी सांसद ने धयान नहीं दिया है। जबकि मिथिला के हर कार्यक्रम में सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया जाता है उनको सम्मान देते हुए ट्रेन संबंधित माँग भी उनके समक्ष रखा जाता है। हमे हर बार सांसद ने यह भरोसा दिलाया कि मिथिला बासियों को टाटा जयनगर ट्रेन की सौग़ात ज़रूरत मिलेगी। पर इसबार भी हमे निराशा ही हाथ लगी है।

जिसपर बैठक में मिथिला वसियों द्वारा निम्नलिखित विषय पर चर्चा हुई और सहमति बनी –

1) “ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं” कार्यक्रम के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाये गा।

2) मिथिला रेल संघर्ष समिति का निर्माण किया गया। जिसमे मिथलांचल के सभी लोगो को जोड़ा जा रहा है।

3) आज बैठक में विशेष रूप से यह चर्चा हुई कि आख़िर क्या कारण रहा है कि मिथलांचल के लोगों की इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमे टाटा जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन नहीं मिल रहा है।

4) अगली बैठक कल दिनांक 11 मार्च 2024 को आदित्यपुर 2 भोला अखाड़ा एल आई जी 273 में निलेश झा के अध्यक्षता में होगा।

धन्यवाद ज्ञापन पी एन झा ने किया।

बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे। पंडित दामोदर झा, अनूप मिश्रा उर्फ़ ज्योति, पी एन झा, मुकेश दस, निभा दस, सोनी झा, आदि।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---