सोशल संवाद / डेस्क : डार्क चॉकलेट जो सबको पसंद आते है इसके कई सीक्रेट फायदे हैं. डार्क चॉकलेट हार्ट की हेल्थ को सही रखती है और ब्लड प्रेशर को भी कम करती है. इसके साथ ही यह फील गुड हार्मोन को बढ़ाती है डार्क चॉकलेट में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो मेटाबोलिज्म को बूस्ट कर कैलोरी को बर्न करने में मदद करता है.
डार्क चॉकलेट खाने के बाद भूख कम लगती है जिसके कारण यह वजन को नियंत्रित करने में बहुत फायदेमंद है. इसे खाने से शरीर में सेरोटोनिन और इंडोरफिंस हार्मोन को बढ़ा देती है. इन हार्मोन को फील गुड हार्मोन कहते हैं. इन हार्मोन के कारण शरीर को रिलेक्स मिलता है और इंसान खुशमिजाज रहता है. इससे तनाव और डिप्रेशन भी कम होता है.
डार्क चॉकलेट कोको बीन्स से बनती है, इसे खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है डॉर्क चॉकलेट सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें मौजूद डायट्री फ्लेवनॉल्स त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार कर सकते हैं।