सोशल संवाद/डेस्क/IGNOU July Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन दोनों तरह के प्रोग्राम्स के लिए लागू होगी।
यह भी पढ़ें: MCC NEET UG Counselling 2025 ने जारी किया राउंड 2 का नया शेड्यूल
नए नोटिस के मुताबिक, यूजी, पीजी, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा सहित अधिकांश प्रोग्राम्स में दाखिले की समयसीमा बढ़ा दी गई है, हालांकि सर्टिफिकेट कोर्स इसके दायरे से बाहर हैं। विदेशी छात्रों के लिए भी यही डेडलाइन तय की गई है।
ODL प्रोग्राम्स के लिए आवेदन ignouadmission.samarth.edu.in पर किया जा सकता है, जबकि ऑनलाइन कोर्सेस के लिए छात्रों को ignouiop.samarth.edu.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करते समय ध्यान रखें कि पोर्टल पर दिखाई गई अंतिम तिथि 15 सितंबर है, इसलिए समय रहते प्रक्रिया पूरी करें।
इस बार IGNOU ने आवेदन प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया है। आवेदन सबमिट करने से पहले छात्रों के लिए DEB ID बनाना अनिवार्य है। बिना इस आईडी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए पोर्टल पर स्टेप-बाय-स्टेप गाइडलाइंस भी उपलब्ध हैं।
जिन छात्रों को अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना है, उनके पास भी 15 सितंबर तक का समय है। हालांकि तय तिथि के बाद आवेदन करने पर ₹200 की लेट फीस चुकानी होगी।
एप्लिकेशन प्रक्रिया सरल रखी गई है। छात्रों को सबसे पहले पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करना होगा। इसके बाद कोर्स चुनकर अपनी जानकारी भरनी होगी और फोटो, सिग्नेचर व शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे। फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आवेदन को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें। यदि किसी तरह की त्रुटि रह जाए तो समय रहते उसे सुधारा भी जा सकता है।
IGNOU ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और समय पर आवेदन पूरा करें ताकि किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में परेशानी न हो।








