---Advertisement---

एक्टर बने IIT-मेडिकल छोड़ने वाले सुहैल-कृतिका, बोले- बिना टैलेंट वालों को मौका मिले तो दिक्कत

By Aditi Pandey

Published :

Follow
IIT-Medical dropouts Suhail and Kritika became actor

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: साहित्य आजतक के मंच पर IIT छोड़ एक्टर बने वेब सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा’ के स्टार्स Kritika Kamra और Suhail Nair ने अपनी जिंदगी, करियर और इंडस्ट्री के अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। दोनों एक्टर्स ने न सिर्फ अपनी स्ट्रगल स्टोरी साझा की बल्कि उन्होंने उन पहलुओं पर भी बात की, जिनके कारण अक्सर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने 26/11, पहलगाम अटैक और दिल्ली ब्लास्ट पर कही भावुक बात

बातचीत की शुरुआत में कृतिका कामरा ने बताया कि एक्टिंग उनका प्लान कभी नहीं था। वह पढ़ाई में साइंस की स्टूडेंट थीं और फैशन डिजाइनिंग की तरफ भी उनका रुझान था। लेकिन उन्हें एक्टिंग ने इतना आकर्षित किया कि उन्होंने बाकी सब छोड़कर इस फील्ड में कदम रखा। कृतिका ने कहा कि उनके परिवार ने शुरुआत से ही उनका साथ दिया और कभी उन पर करियर को लेकर दबाव नहीं डाला।

वहीं, सुहैल नायर ने बताया कि उनका सपना शुरू से ही एक्टर बनना था। सुहैल ने मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक करियर ऑप्शन को छोड़कर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पहला बड़ा मौका फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से मिला और उस रोल ने उनकी जिंदगी का पूरा रास्ता बदल दिया।

बात ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की हुई तो दोनों कलाकारों ने इसकी खुलकर तारीफ की। उनका कहना था कि OTT ने इंडस्ट्री की पूरी डायनेमिक्स बदल दी है। अब सिर्फ चेहरे या स्टार किड होना काफी नहीं ऑडियंस टैलेंट और रियल एक्टिंग चाहती है।

नेपोटिज्म पर जब सवाल पूछा गया तो सुहैल ने साफ कहा “समस्या नेपोटिज्म नहीं, बल्कि तब होती है जब बिना टैलेंट वाले लोगों को मौके मिलते हैं।”

कृतिका ने सहमति जताते हुए कहा कि वह अब भी खुद को आउटसाइडर मानती हैं। उन्होंने बताया कि आज भी महिलाओं के साथ इंडस्ट्री में मिसॉजिनी और बायस मौजूद है, लेकिन धीरे-धीरे बदलाव भी हो रहे हैं और OTT ने इस बदलाव को तेज किया है।

इंटरव्यू के दौरान दोनों कलाकारों ने अपनी वेब सीरीज की शूटिंग, अपने अनुभवों और सेट पर बिताए गए पलों को भी याद किया। बातचीत के अंत में दोनों ने स्टेज पर मज़ेदार अंदाज में डांस किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---