सोशल संवाद/डेस्क : आईएमए डॉक्टर्स के मान सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ता है और कोई अगर पर्सनल एजेंडा के लिए चिकित्सकों की मान हानि करता है तो इसके लिए हम आवाज उठाता रहेंगे.विधायक सरयू राय जी विधानसभा में अपने अधिकार के तहत कोई भी सवाल उठा सकते है, ये उनका विशेषाधिकार है लेकिन एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक की मान हानि करने का कोई हक उनको संविधान ने नहीं दिया है। वे हमारी आवाज को दबाना और कुचलना चाहते है। उनको हमने चर्चा का न्योता दिया था, लेकिन शायद वो अपना झूठ उजागर होने से डर गए और ये रास्ता चुना।
इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है की माननीय विधायक सरयू राय जी बदनीयती से जानबूझ कर आईएमए के प्रतिष्ठि मानद सचिव और अध्यक्ष तथा एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक के प्रतिष्ठा का हनन करने के उद्देश्य से माननीय विधासभा अध्यक्ष को समर्पित आवेदन की प्रति को मीडिया में प्रचलन किए है ताकि उनके कुत्सित मानसिकता की पूर्ति हो सके।
विधायक इस तरह के समाचार को मीडिया में जारी कर जो हमे डराने का प्रयास कर रहे है उनको किसी कीमत पर सफल होने नही दिया जाएगा। हमारे डॉक्टर का मामला माननीय उच्च न्यालय में लंबित होने के बावजूद उसको चर्चा में लाकर उनकी मानहानि करना विधायकजी की मानसिकता बयान करता है।