सोशल संवाद / रांची : झारखंड सरकार ने हीटवेव को लेकर एक बार फिर से स्कूलों को बंद कर दिया है. राज्य में चार दिनों तक पड़ने वाली गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये अलर्ट को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी स्तर के स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. 12 जून से 15 जून तक सारे स्कूलों को बंद किया गया है. केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी क्लास को छुट्टी दे दी गयी है. आदेश के तहत कहा गया है कि 12 जून से 15 जून तक केजी कक्षा से वर्ग 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े : Top Tourist Places Of Jharkhand
यह आदेश सारे सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और सभी निजी विद्यालयों पर लागू होगा. पहले यह आदेश दिया गया था कि 15 जून तक सभी कक्षा तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से सुबह 11.30 बजे तक करायी जाये. लेकिन फिर से हीट वेभ बढ़ गया और लोग बेचैन होने लगे, जिसके बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. इस आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि के उपांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के दलित समाज के बच्चों को अब विदेश…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : शनिवार को एनटीटीएफ /RD टाटा tech edn Centre में बहुत…
सोशल संवाद / डेस्क : सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ठंडी हवा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के सभी नागरिकों को उसका हक दिलाने के लिए…