January 23, 2025 12:39 pm

सोशल संवाद के खबर का असर ; भीषण गर्मी को देखते हुए बोलानी के बालागोड़ा मे 21 स्थानो पर पेयजल केंद्र खुला

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप समेत 21स्थानो पर जलछत्र खोला गया। भीषण गर्मी मे ठंढ़े पेय जल के लिऐ भटकते राहगीरों एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता जाहिर की। अप्रैल महिने के प्रथम सप्ताह से ही राज्य के हर पंचायत, नगरपालिका क्षेत्रो के विभिन्न चौक पर राहगीरों को ठ़ढे जल की उपलब्धता के लिए जलछत्र केंद्र पर मिट्टी के मटके मे पानी रखा जाता रहा।

बालागोड़ा पंचायत मे जलछत्र लगने मे विलंब को लेकर सोशल संवाद मे खबर प्रकाशित हुई।बालागोड़ा ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा जलछत्र की आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड स्तर से प्रयास कर बीते गुरूवार को बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप सहित पंचायत के 21 स्थानो पर जलछत्र लगवाने का कार्य की।जलछत्र लगने से राहगीरों ने धनवान दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण