सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप समेत 21स्थानो पर जलछत्र खोला गया। भीषण गर्मी मे ठंढ़े पेय जल के लिऐ भटकते राहगीरों एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता जाहिर की। अप्रैल महिने के प्रथम सप्ताह से ही राज्य के हर पंचायत, नगरपालिका क्षेत्रो के विभिन्न चौक पर राहगीरों को ठ़ढे जल की उपलब्धता के लिए जलछत्र केंद्र पर मिट्टी के मटके मे पानी रखा जाता रहा।
बालागोड़ा पंचायत मे जलछत्र लगने मे विलंब को लेकर सोशल संवाद मे खबर प्रकाशित हुई।बालागोड़ा ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा जलछत्र की आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड स्तर से प्रयास कर बीते गुरूवार को बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप सहित पंचायत के 21 स्थानो पर जलछत्र लगवाने का कार्य की।जलछत्र लगने से राहगीरों ने धनवान दिया।