सोशल संवाद / रांचीः झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर 2 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को आगामी विधान सभा के मानसून सत्र और उससे जुड़े अहम फैसलों के मद्देनज़र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़े : रेलवे द्वारा पार्किंग शुल्क बढाने पर जनहित में काँग्रेस का स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन – आनन्द बिहारी दुबे
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है, जिसमें सबसे प्रमुख विषय 1 से 7 अगस्त तक प्रस्तावित विधान सभा का मानसून सत्र है. संभावना जताई जा रही है कि मानसून सत्र कुल पांच कार्यदिवसों का होगा. दो और तीन अगस्त को सप्ताहांत के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किए जाने की भी संभावना है, जिसके जरिए विभिन्न विभागों के लिए अतिरिक्त धन की मांग की जा सकती है.