सोशल संवाद/ बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : खनिज संपदा से परिपूर्ण लौह नगरी बड़बिल एवं आसपास के क्षेत्रो मे शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। ऐसे तो देश के हर क्षेत्रो मे विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कि जाती है।परंतु ओडिशा राज्य केंदूझर जिला के लौह नगरी एवं खादान, कलकारखाने के रूप मे प्रसिद्ध बड़बिल एवं आसपास क्षेत्रो मे देवो के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा मे समस्त क्षेत्र सज सर्वर जाता है। चारो ओर हर्षोल्लास एवं भक्ति मय वातावरण हो जाता है।

बड़बिल शहर के ओटो स्टेड,बस स्टेड, किरीगुरू चौक,ट्रक आँनर ऐसोसिएशन कार्यालय, समेत आसपास के क्षेत्र भद्राशाही ,गुवाली, बोलानी आदि के लौह अयस्क खादान, कारखाने, छोटे बड़े गाड़ी मालिको, गैरेजो,के सैकड़ो पंडालो मे विधिवत विश्वकर्मा पूजा की गई। पुरा क्षेत्र रंगीन एवं झिलमिल लाईटो से नहाया हुआ है। आपको बता दे कि विश्वकर्मा भगवान के मुर्तिकार कारीगर कोलकाता से प्रत्येक वर्ष बड़बिल क्षेत्रो मे आकर हजारो मूर्तियों का निर्माण करते है।








