सोशल संवाद/डेस्क: दिसंबर की शुरुआत यात्रियों के लिए चुनौतीभरी रहने वाली है। पूर्व रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कुल 32 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 31 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। यह निर्णय धनबाद–हावड़ा रेल रूट पर चल रहे बड़े तकनीकी कार्य, इंटरलॉकिंग और स्टेशन स्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के कारण लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे बनेगा Driving License! झारखंड में ऑनलाइन टेस्ट सिस्टम लागू
इस बदलाव का सीधा असर झारखंड और पश्चिम बंगाल के लाखों यात्रियों पर पड़ेगा। धनबाद होकर चलने वाली महत्वपूर्ण बर्द्धमान–हटिया मेमू, हटिया–बर्द्धमान और बोकारो–बर्द्धमान मेमू सहित कई ट्रेनों को निर्धारित तिथि में बर्द्धमान की जगह आसनसोल स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनों में आसनसोल–सियालदह इंटरसिटी, हावड़ा–मालदा, हावड़ा–शांतिनिकेतन, हावड़ा–रामपुरहाट और आसनसोल–बर्द्धमान रूट की 15 मेमू सेवाएँ शामिल हैं। वहीं दार्जिलिंग मेल, कंचनजंघा एक्सप्रेस और कंचनकन्या एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा।
पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, धनबाद–हावड़ा मार्ग के खाना जंक्शन पर 2 से 5 दिसंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 6 से 8 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म सीढ़ियों के शिफ्टिंग का कार्य भी होगा, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इससे पहले नवंबर महीने में दुर्गापुर स्टेशन पर इसी तरह के कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई थीं और कुछ को अस्थायी मार्गों से चलाया गया था, जिसकी अवधि बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दी गई है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह कार्य भविष्य में बेहतर और सुरक्षित रेल संचालन के लिए किया जा रहा है। हालांकि अस्थायी रूप से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह:
- टिकट बुक करने और यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की अपडेट रेलवे ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जांच लें।
- रद्द या रूट बदली हुई ट्रेनों की जानकारी रेलवे स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध होगी।
यात्रियों में इस निर्णय को लेकर चिंता और असमंजस साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन रेलवे का दावा है कि इन सुधार कार्यों के बाद यात्रा पहले की तुलना में और अधिक सुरक्षित व सुगम होगी।








