सोशल संवाद / डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में कुछ ऐसा हुआ कि ऑडियंस के साथ –साथ अमिताभ बच्चन भी चौंक गए. अमिताभ बच्चन ने तो ये तक कह दिया कि पिछले 24 सालों में ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ. दरअसल, शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें कंटेस्टेंट डॉ. नीरज सक्सेना ने अपना गेम बीच में ही छोड़ दिया और उसके पीछे की वजह थी दूसरे कंटेस्टेंट को मौका देना.
यह भी पढ़े : कौन है मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा, जो अब करेंगी Miss Universe में भारत का प्रतिनिधित्व
कंटेस्टेंट नीरज सक्सेना JSI यूनिवर्सिटी के PRO चांसलर हैं.वे पहले एक साइअन्टिस्ट हुआ करते थे. उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम के अंडर भी काम किया है. वह उनके बॉस थे, जिनके साथ उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया है. ये सभी बातें उन्होंने अमिताभ बच्चन को सुनाई, जिससे वह दंग रह गए.
आपको बता दे नीरज सक्सेना शो में काफी अच्छा खेल रहे थे. गेम शुरू होने के बाद पहला पड़ाव पार कर लिया. सभी के सही जवाब दिए और फिर उनका सामना ‘सुपर सवाल’ से हुआ. इसका जवाब देकर उन्होंने ‘दुग्नास्त्र’ जीत लिया. 20,000 के लिए उन्होंने सवाल खेला. और वो पड़ाव भी पार कर लिया. 80,000 के सवाल पर उन्होंने लाइफलाइन ऑडियंस पोल की. 1,60,000 के सवाल पर पहुंच जाते हैं. लेकिन इसके लिए भी वह वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल करते है. फिर वह 3,20,000 के सवाल का जवाब देते हैं और दूसरा पड़ाव भी पार कर लेते हैं.
6,40,000 रुपये के पायदान पर पहुंचने के बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला बिग बी को बताया. यह सुनकर अमिताभ बच्चन दंग रह गए और वहां मौजूद ऑडियंस भी हक्की-बक्की रह गई. क्विट करने का कारण बताते हुए नीरज प्रोमो में कहते हैं, सर एक निवेदन है कि मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि बाकी जो बचे हुए कंटेस्टेंट हैं उनको मौका मिले. यहां सब हमसे छोटे हैं, जो प्राप्त है वो पर्याप्त हैं. ये सुनते ही अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं. वह कहते हैं, ‘सर हमने पहले कभी ये उदाहरण देखा नहीं. ये आपकी महानता और बड़ा दिल है और हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है.’
अमिताभ ने आगे कहा, ‘हम अपनी जनता को बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है इस पूरे खेल के दौरान, 20 से ज्यादा वर्षों से ये चल रहा है. किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट किया हो.’ डॉक्टर नीरज सक्सेना ने 3,20,000 रुपये जीते थे और ‘दुग्नास्त्र’ प्राप्त करने के कारण वे अपने साथ 6,40,000 रुपये लेकर गए.