March 26, 2025 5:17 pm

केजरीवाल के मॉडल में लोग 9 रुपये से 18 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं – बांसुरी स्वराज

केजरीवाल के मॉडल में लोग महंगी बिजली खरीदने को मजबूर

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा की सचिव एवं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक बार तो सही कह रहे हैं कि उनकी सरकार की एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, और दिल्लीवासी भली-भांति जानते हैं कि यह उपलब्धि है – निष्क्रियता, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में डूब जाना, जो दिल्ली में पहले कभी नहीं देखा गया।

यह भी पढ़े : दिल्ली वाले समझ चुके हैं कि दस साल में केजरीवाल ने दिल्ली को नया विकास देना तो दूर दिल्ली को बदहाल कर दिया है – वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा सांसद ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव दिल्लीवासियों के लिए एक अवसर है कि वे अरविंद केजरीवाल के बिजली, पानी, दवाई, पढ़ाई मॉडल के दिखावटी मॉडल और भाजपा के सर्वांगीण विकास मॉडल के बीच चयन करें। केजरीवाल के मॉडल में लोग 9 रुपये से 18 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं, पानी दूषित और सीमित मात्रा में मिलता है, सरकारी अस्पतालों से नकली दवाइयां बांटी जाती हैं, और शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि कुछ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों को विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई का अवसर मिलता है।

वहीं, भाजपा के विकास मॉडल में मध्यवर्ग को सस्ती बिजली मिलेगी, यमुना का जल साफ किया जाएगा, जन औषधि योजना का लाभ सबको मिलेगा, और एक साल के भीतर सभी स्कूलों को विज्ञान और वाणिज्य पढ़ाने के लिए उन्नत किया जाएगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने