January 18, 2025 10:36 am

राजनगर में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, 54 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया वितरण

सोशल संवाद/डेस्क : राजनगर/ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में आयोजित विकास योजनाओं का शिलान्यास सह उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट की जगह अब 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. अबुआ अवास योजना के तहत तीन कमरेवाले मकान के साथ शौचालय भी दिया जाएगा. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबों को घर देने के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है, जो योजना जारी रहेगी. पचास साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन देने की योजना शुरू की गयी है, जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह के चुनावी व्यस्तता के बाद यह उनका पहला दौरा है, जहां वह शहीद के गांव से योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. 2019 में बहुमत के साथ बनी गठबंधन सरकार को भाजपा ने हर स्तर से अस्थिर करने का प्रयास किया, लेकिन गठबंधन मजबूत है और लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 235 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलन्यास किया. इसके साथ ही 71 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाभुकों के बीच करीब 54 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि मातकमबेड़ा शहीद गांव है, जहां से वीर डीबा- किशुन ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी. मातकमबेड़ा के सभी घरों को पक्का किया जायेगा. दरबार चटानी को गांव के मुताबिक सजाया जायेगा. गांव के लोग नशे से दूर रहें. शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इसके लिए गांव के लोग आगे आएं.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राजनगर क्षेत्र ने हमेशा से ही प्यार और सम्मान दिया है. यहां के किसानों की स्थिति को मजबूत करने के लिए हर खेत में 12 माह पानी पहुंचे, जिसके लिए खाखा तैयार किया गया है. बिजली बिल में जो विसंगति हो रही है, उससे अविलंब दूर किया जाएगा. छात्रों को बगैर किसी तरह का भेदभाव किए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख तक सहयोग किया जायेगा, जो राशि छात्रों को नौकरी नहीं लगने तक नहीं लौटाया जायेगा, जबकि नौकरी लगने के बाद धीरे- धीरे वापस लिया जायेगा. पढ़ाई मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो, जिसके लिये मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र- छात्राओं को 15 से 30 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य के 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट किया था, जबकि हमारी सरकार ने 15 लाख परिवारों को ग्रीन कार्ड के तहत नया राशन कार्ड दिया, जबकि पांच लाख और देने की योजना है. हर कंपनी मे 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी सख्ती से लागू की जा रही है. आदिवासियों के पारंपरिक स्थल जाहेरथान, शासन, मसना को सौदर्यीकरण किया जा रहा है, वहीं अब मूलवासियों के धार्मिक स्थल को भी सजाया जायेगा. गांव को मजबूत बनाया जायेगा. लोगों को आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जायेगा और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जायेगा.

जनजातीय भाषा के शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 20 जून से मांगा जाएगा आवेदन: दीपक बिरुआ

राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने निर्णय लिया है कि जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को अविलंब प्राथमिक स्तर पर शिक्षा के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसलिए मंत्रिमंडल से हम लोगों ने स्वीकृति दी है. 20 जून तक इसका विज्ञापन आएगा और सभी जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में घंटी आधारित शिक्षक आवेदन दे सकेंगे. नियुक्ति मिलेगी, बच्चे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि जनजातीय भाषा एकेडमी को भी जल्द मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा. पेसा ड्राफ्ट की समीक्षा की गई है. आने वाले दिनों में यहां के लोगों की बेहतरी के लिए उसे लागू करने का प्रयास किया जाएगा. अबुआ आवास योजना के तहत 9 लाख आवास की स्वीकृति मिलेगी. इसका लाभ यहां के जरूरतमंद लोगों को प्राप्त होगा. ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा की जा रही है, ताकि जरूरतमंद के लिए पहचान पत्र जारी किया जा सके. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सविता महतो, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो सहित कई उपस्थित थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर