December 27, 2024 6:32 am

हेमंत सरकार वोट बैंक के लालच में राज्य को घुसपैठियों का अड्डा बना रही है – अमित शाह

हेमंत सरकार वोट बैंक के लालच में

सोशल संवाद / पोटका : पोटका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक के लालच में राज्य को घुसपैठियों का अड्डा बना रही है. प्रदेश की जनता इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाने जा रही है. बीजेपी की सरकार बनाएं, घुसपैठियों को चुन-चुनकर वापस भेजेंगे. वे शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.भाजपा प्रत्य़ाशी मीरा मुंडा को विजयी बनाने व झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.

यह भी पढ़े : आतंक-अत्याचार खत्म करने के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देः सरयू राय

परिवारवाद में लिप्त है हेमंत सोरेन सरकार

अमित शाह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद परिवारवाद में लिप्त रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और सिर्फ अपने परिवार का विकास किया. ऐसी सरकार से राज्य के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है हेमंत सोरेन सरकार

भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. यही वजह है कि झारखंड का समुचित विकास नहीं हो सका.

सहारा का पैसा पाई-पाई वापस करेगी सरकार

अमित शाह ने जनसभा में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार सहारा का पैसा पाई-पाई वापस करेगी. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं. हो समेत अन्य स्थानीय भाषाओं को पहले राज्य की अधिकृत सूची में शामिल करेंगे. इसके बाद संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा.

छतरपुर की सभा में अमित शाह खूब गरजे. कांग्रेस. झामुमो व राजद को निशाने पर लिया. राहुल गांधी पर खूब बरसे. कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देना चाहती है. मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण कहां से मिलेगा. कांग्रेस, आदिवासियों व पिछड़ों के आरक्षण में कटौती कर मुसलमानों को देना चाहती है. राहुल गांधी ऐसा करना चाहते हैं. अमित शाह ने गरजते हुए कहा, राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, भाजपा के रहते कभी मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलेगा. हम आदिवासियों व पिछड़ों का आरक्षण कम कभी नहीं होने देंगे. आप की मंशा कभी पूरी नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि मोदी जी जब 1914 में जब केंद्र की सत्ता में आए तो उन्होंने पिछड़ों का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया. पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उसे संवैधानिक दर्जा दिया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी संविधान लेकर चलते हैं. लेकिन पिछले दिनों यह भेद खुल गया कि लाल रंग के किताब के पन्ने खाली रहते हैं. राहुल ने बाबा साहेब अंबेदकर व संविधान का अपमान किया है. संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं. संविधान बदलने की बात तो राहुल गांधी करते हैं.

हेमंत सोरेन की सरकार में हुए भष्टाचार की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि यहां की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यहां पांच साल में कई घोटाले हुए हैं. कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 30 करोड़ से अधिक नकद मिले. यह सब लूटा का पैसा था, आपका पैसा था, जिसे इनलोगों ने लूट लिया. इस पैसे से झारखंड का विकास होना था. इसी भ्रष्ट सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बनाएं, हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराएंगे. पेपर लीक की भी जांच होगी. दोषियों के खिलाफ हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे. महिलाओं को साल में 25 हजार रुपये मिलेंगे, महिलाओं के नाम एक रुपये में संपत्ति का निबंधन होगा, 500 सौ में गैस सिलेंडर देंगे, साल में दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा. युवाओं को दो हजार हर माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. 2 लाख 87 हजार सरकारी पदों परम बहाली होगी. पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. अमित शाह ने लोगों से कई वादे किए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर