December 27, 2024 8:46 am

बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया में आपसी सम्पति विवाद में दूकान फंसा लेने से पहले ग्राहक हो जाये होशियार ,ग्राहकों को अंधकार में रखकर बेचने के चल रही कोशिश

सोशल संवाद/डेस्क :  जमशेदपुर के बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया में ग्राहकों को अँधेरे में रखकर ब्रोकर विवादित दूकान बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बिच आपसी संपत्ति विवाद चल रहा है. एक पार्टी ने बाकायदा दूकानों पर उच्चतम नायाय्लय में केस चलने और विवादित संपत्ति होने का बोर्ड लगाया है जबकि दूसरी  पार्टी जमीन दलालों के साथ मिलकर दूकान बेचने के फ़िराक में लगी है ,ज्ञात हो जमशेदपुर के साक्ची और बिष्टुपुर इलाके में संपत्ति के दाम अधिक होने की वजह हर तरह की शक्तियां ज़्यादा एक्टिव हो गयी है. 

एक तरफ लोग घर के सदस्यों को धोखा देकर बिल्डर और जमीन दलालों के सौदा कर लेते हैं वही दूसरी तरफ ज़मीन लेने वाला पैसा देकर भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रह जाता है क्योकि पैसा देने के बाद भी उस व्यक्ति को उसका दखल नहीं मिलाता . वर्तमान मामला बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया स्थित Dc Mandeville Court , Chakarvarti compound का है जहा शॉप G 2 जिसपर बोर्ड लगाकर जानकारी दी गई है कि ये दूकान का मामला हाई कोर्ट में लंबित है और यहाँ कोई खरीद बिक्री न करे .

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर