December 23, 2024 12:00 am

IND vs SA : भारत-अफ्रीका मैच के टिकट की कालाबाजारी, 2500 रुपये के टिकट 11 हजार में   

सोशल संवाद डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम इस समय धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने अपने सभी 7 मैच जीत लिए हैं. भारत का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़‍ंत 5 नवंबर को होगी. इस मैच को लेकर टिकट की कालाबाजारी शुरू हो गई है. मैच की टिकट 2500 से 11000 रुपये में बिक रही हैं.

कोलकाता पुलिस ने आईसीसी क्रिक्रेट वर्ल्ड कप मैच टिकट की कालाबाजारी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिसे के मुताबिक, आरोपी टिकट को चार गुनी कीमत पर लोगों को बेच रहा था. आरोपी का कहना है कि उसने मुंबई में रहने वाले दो लोगों से यह टिकट ऑनलाइन खरीदे थे.

टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 5 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टिकट मिले. गुंजन के पास टीम को कुल 16 टिकट मिले. पूछताछ में उसने बताया कि वह इन 900 रुपए वाले टिकट को 4 हजार रुपए में ब्लैक में बेच रहा था.

इधर कोलकाता से अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को ICC क्रिकेट विश्व कप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 2500 से 11,000 रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मैच के 20 टिकट जब्त किए गए हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर