सोशल संवाद/डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पूरे देश को गर्व से भर दिया है। कप्तान Harmanpreet Kaur की अगुवाई में भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025 Final: इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका से खिताबी जंग आज
फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। ओपनर शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ती शर्मा (58 रन) ने बेहतरीन साझेदारी की। वहीं स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने अहम योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 20 रन जोड़कर टीम को स्थिरता दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने शानदार शतक (112 रन) जरूर जमाया, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने 5 विकेट लेकर इतिहासिक प्रदर्शन किया, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट झटके।
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का स्वर्ण अध्याय बन गई है। टीम इंडिया ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। 2005 और 2017 में खिताब से चूकने वाली टीम ने इस बार अपने घर में मौका हाथ से नहीं जाने दिया और चैंपियन बनकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
हरमनप्रीत कौर अब भारत के क्रिकेट इतिहास में कपिल देव (1983) और एमएस धोनी (2011) के बाद वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली तीसरी भारतीय कप्तान बन गई हैं।
देशभर में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत! फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।”
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम! यह देश के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटियों ने खेल के मैदान में भारत का परचम ऊँचा कर दिया है। ये जीत हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।”
इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है। देश की हर गली-मोहल्ले में अब नई पीढ़ी की बेटियां क्रिकेट बैट थामकर हरमनप्रीत, शेफाली और दीप्ती जैसी बनने का सपना देख रही हैं। भारत अब सिर्फ पुरुषों के नहीं, बल्कि महिलाओं के क्रिकेट विश्व का भी बादशाह बन चुका है।








