---Advertisement---

भारत-पाक एशिया कप मैच पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका

By Aditi Pandey

Published :

Follow
India Pakistan Match Cancelled

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/India Pakistan Match Cancelled: एशिया कप 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। यूएई को मात देकर टीम इंडिया ने सिर्फ 27 गेंदों में 9 विकेट से जीत दर्ज की। अगला बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को होना है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें: शतरंज में भारत को दोहरा झटका, मिश्रा ने रचा इतिहास, वैशाली और अर्जुन चमके

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें चार कानून छात्रों ने मांग की है कि यह मैच रद्द किया जाए। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ खेलना राष्ट्रीय हित और शहीदों की भावनाओं के खिलाफ है। उनके मुताबिक, जब हमारे जवान सीमा पर अपनी जान दे रहे हैं, उस समय पाकिस्तान से मुकाबला करना गलत संदेश देता है।

याचिका में बीसीसीआई को भी पक्षकार बनाया गया है और मांग की गई है कि क्रिकेट बोर्ड को युवा मामले और खेल मंत्रालय के दायरे में लाया जाए, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। साथ ही, सीजन बॉल क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल महासंघ के अंतर्गत लाने की सिफारिश भी की गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक लगा चुकी है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे बहुपक्षीय मुकाबलों में दोनों देशों का आमना-सामना जारी है। आखिरी बार जनवरी 2013 में भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज खेली गई थी।

अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर क्या रुख अपनाता है और 14 सितंबर का यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा या नहीं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version