---Advertisement---

रांची में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच, जानिए कब मिलेगा टिकट

By Riya Kumari

Published :

Follow
India-South Africa match to be held in Ranchi

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/राँची : झारखंड और आसपास के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) रांची ने जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए टिकट के मूल्य की घोषणा बुधवार को कर दी गई। जेएससीए की ओर से जारी दर के अनुसार टिकट की न्यूनतम दर 1200 रुपए और अधिकतम 12 हजार तक है। इसकी शुरुआत होने वाली है।

यह भी पढे : टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट कल लिस्ट होगी : डिमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को 1:1 रेश्यो में शेयर मिले

इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सबसे न्यूनतम दर की टिकट ईस्ट व वेस्ट हिल एरिया के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, विंग ए, विंग बी, विंग सी और विंग डी के लोअर और अपर टियर के टिकट 1300 से 2200 तक में मिलेंगे। आम दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नही की गई है। संभावना है कि 25 या 26 नवंबर से स्टेडियम के वेस्ट गेट के समीप बने टिकट काउंटर से टिकट की बिक्री शुरू होगी। टिकटों की बिक्री ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी। अपनी सुविधा के अनुसार, रुचि रखने वाले क्रिकेट के शौकीन टिकट ले सकेंगे।

23 और 24 नवंबर को सदस्यों को मिलेंगे टिकट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए जेएससीए सदस्य 23 नवंबर को कीनन स्टेडियम जमशेदपुर और 24 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम से टिकट और पास ले सकेंगे। धौनी पवेलियन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पास मिलेंगे। लाइफ मेंबर्स 1300 से 7000 तक के ही अधिकतम 5 टिकट खरीद सकेंगे। जिला इकाई 50 टिकट 1300 और 50 टिकट 2000 वाले खरीद सकेंगे। संबद्ध स्कूल, क्लब व इंस्टीट्यूट 15 टिकट 1300 वाले व 10 टिकट 2000 वाले खरीद सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version