---Advertisement---

रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच 30 नवंबर को, आज से शुरू होगी टिकट की आनलाइन बिक्री

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /रांची : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और पुलिस टीमें पूरी सतर्कता के साथ अपनी तैयारी कर रही हैं।

ये भी पढे : जेएनएसी पर अवमानना की तलवार: डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अदालत में पेश

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने गुरुवार को बताया कि मैच को यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। दोनों टीमें 27 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेगी। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया जाएगा। सुरक्षा के लिए विशेष रूट और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से टिकट आनलाइन मिलना शुरू होगा। ऑफ़लाइन टिकट 25 नवंबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्टेडियम टिकट काउंटर पर मिलेगा। किसी भी उम्र के बच्चे को प्रवेश के लिए अलग टिकट लेना अनिवार्य होगा।

टिकट दरें : विंग ए (निचला): 1,600विंग बी (ऊपरी): 1,300विंग सी (ऊपरी): 2,200विंग डी (निचला): 2,000स्पाइस बॉक्स: 1,900ईस्ट/वेस्ट हिल (ओपन एरिया): 1,200अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस): 2,400प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर: 12,000 (आतिथ्य सहित)हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 7,000 (आतिथ्य सहित)कॉपोर्रेट बॉक्स: 6,000 (आतिथ्य सहित)कॉपोर्रेट लाउंज: 10,000 (आतिथ्य सहित)एमएस धोनी पवेलियन (लक्जरी सीट): 7,500डोनर्स एनक्लोजर: 1,600पानी की बोतल छोड़कर कोई भी खाद्य पदार्थ स्टेडियम में ले जाना प्रतिबंधित है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को दूसरा छत्तीसगढ़ के रायपुर और 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---