December 23, 2024 8:27 am

भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट आज…क्या जडेजा-अश्विन दोनों खेलेंगे?

सोशल संवाद/डेस्क : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार यानि 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। टीम चाहेगी कि वह यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करा ले। इससे उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में फायदा होगा।

हालांकि, केपटाउन में वह कभी टेस्ट मैच नहीं जीती है। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा फिट हो गए हैं। ऐसे में उनकी वापसी तय है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस मैच का समय भी बदल गया है। मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे के बजाय 2 बजे शुरू होगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर