सोशल संवाद/डेस्क/India Test Squad 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। इस बार करुण नायर को बाहर कर दिया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान
नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए थे और एक जुझारू अर्धशतक भी लगाया था, लेकिन चयनकर्ताओं के अनुसार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। अगरकर ने साफ कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे मौक़े सभी को नहीं मिल पाते और फिलहाल पडिक्कल टीम के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल का हालिया प्रदर्शन चयनकर्ताओं के फैसले में अहम रहा। वह पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इंडिया ए के साथ भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
इसी कारण उन्हें नायर की जगह मध्यक्रम मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करेंगे और रवींद्र जडेजा उपकप्तान होंगे। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे और मज़बूत बनाती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।








