सोशल संवाद/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इसे लेकर गौतम गंभीर ने एफआईआर भी करवाया है। पूर्व बीजेपी सांसद ने गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस से इस संबंध में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है। साथ ही परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय होकर इस पर कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व BJP सांसद ने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच सघनता से कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो. नवंबर 2021 में, जब वो सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही मेल मिला था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी मिली। एक दोपहर में और दूसरी शाम को दोनों मेल मेंI Kill U (You) तीन शब्द लिखे थे।