---Advertisement---

Tesla In India:भारत का पहला टेस्ला शोरूम मॉडल Y SUV के साथ दी दस्तक

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: इलेक्ट्रिक वाहन कपनी में सुमार अब टेस्ला ने भी भारत में जोरदार एंट्री कर ली है।अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने मुंबई के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी ने अपना पहला शोरूम खोला है। करीब 4,000 वर्गफुट में फैला यह शोरूम टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर के रूप में तैयार किया गया है और इसे देश में कंपनी की शुरुआत का बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के पहले BPSC TRE-4 की परीक्षा, बुलाई गई बैठक

यहां फिलहाल टेस्ला की   पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Model Y की प्रदर्शनी की जा रही है। इस शोकेस के लिए छह Model Y SUV को शंघाई से मुंबई आयात किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों में इन कारों को फ्लैटबेड ट्रक से शोरूम में ले जाते हुए देखा गया।

टेस्ला की यह लॉन्चिंग भारत में कंपनी की रणनीतिक योजना का हिस्सा है। फिलहाल कंपनी ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या असेम्बली प्लांट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह शोरूम इस दिशा में बाजार को परखने की एक कोशिश मानी जा रही है।

Model Y SUV को भारत में दो वेरिएंट्स में उतारा जा रहा है — Long Range RWD और Long Range AWD। कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है — डार्क ग्रे बॉडी, ब्लैक अलॉय व्हील्स और कूपे-शैली की सिल्हूट इसे बेहद फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। अंदर की बात करें तो इसका ड्यूल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर, 15.4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, USB-C पोर्ट्स, वॉइस कमांड और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी हाईटेक सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---