---Advertisement---

Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर: अब पब्लिक Stories बिना टैग हुए भी कर सकेंगे शेयर

By Riya Kumari

Published :

Follow
Instagram

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : Instagram दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। फोटो शेयरिंग से लेकर रील्स बनाने तक, रोज़ाना करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के लिए बेहतर और नया अनुभव देने के लिए इंस्टाग्राम लगातार नए फीचर्स अपडेट करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक बड़ा और बेहद काम का फीचर जोड़ दिया है, जो Instagram Stories को और आसान व इंटरैक्टिव बनाएगा।

यह भी पढे : AI आधारित नए किडनैपिंग स्कैम से सावधान: FBI का अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

अब बिना टैग हुए भी कर पाएंगे Public Stories को Re-Share

पहले तक Instagram पर यूजर्स केवल वही स्टोरी री-शेयर कर सकते थे जिसमें उन्हें टैग किया गया हो। लेक‍िन अब नया Public Story Share Feature आने के बाद यूजर्स पब्लिक अकाउंट की किसी भी स्टोरी को री-शेयर कर पाएंगे चाहे उन्हें टैग किया गया हो या नहीं। यह अपडेट Twitter के Retweet और TikTok के Reshare फीचर जैसा ही है, जिससे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की Re Shareability और बढ़ जाएगी।

Story में मिलेगा नया ‘Add to Story’ ऑप्शन

Instagram की ओर से बताया गया है कि यह फीचर सिर्फ Public Accounts के लिए उपलब्ध होगा। अब पब्लिक स्टोरी देखते समय यूजर्स को एक नया बटन “Add to Story” दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप उस स्टोरी को आसानी से अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं। री शेयर की गई स्टोरी में ओरिजिनल यूजर का नाम भी दिखेगा, जिससे क्रेडिट बना रहेगा।

यूजर्स को मिलेगा पूरा Privacy Control

हालांकि फीचर काफी उपयोगी है, लेकिन इंस्टाग्राम ने इसके साथ प्राइवेसी का ध्यान भी रखा है।
डिफॉल्ट रूप से यह स्टोरी शेयर फीचर On रहेगा, लेकिन यदि कोई पब्लिक अकाउंट यूजर नहीं चाहता कि उसकी स्टोरी को कोई शेयर करे, तो वह अपनी सेटिंग में जाकर “Allow Sharing to Story” विकल्प को Off कर सकता है।
इस सेटिंग को बंद करते ही उसकी कोई भी स्टोरी री-शेयर नहीं की जा सकेगी।

नया Instagram Story Share Feature क्यों है खास?

  • कंटेंट की रीच बढ़ने में मदद
  • ब्रांड्स, क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए फायदेमंद
  • पब्लिक स्टोरीज का आसान री-शेयर
  • फॉलोअर्स के साथ बेहतर एंगेजमेंट
  • यूजर को पूरा प्राइवेसी कंट्रोल
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version