---Advertisement---

जेआरडी टाटा की जयंती पर इंटर ट्रेनिंग सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Inter Training Center Handball Tournament organized on the birth anniversary of JRD Tata

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा इंटर ट्रेनिंग सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दस लड़कों और आठ लड़कियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़े : गुंजन यादव का झामुमो पर हमला: धर्मांतरण एजेंडे को लेकर जताई साजिश की आशंका

लड़कों के वर्ग में रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर ने विजेता का खिताब जीता, जबकि वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर उपविजेता रहा लड़कियों के वर्ग में बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर विजेता बना, वहीं वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर की कैडेट्स ने उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

जहां आज दिन भर उत्साहपूर्ण गतिविधियों ने समां बांधा, वहीं यह श्रृंखला कल भी जारी रहेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से आयोजित कैरम प्रतियोगिता न केवल आनंद और प्रतिस्पर्धा का माध्यम बनेगी, बल्कि समुदाय के अनुभवी सदस्यों के बीच मेलजोल और सक्रिय सहभागिता को भी बढ़ावा देगी। यह आयोजन जेआरडी टाटा के उस समावेशी और स्वस्थ समाज के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक प्रयास है।

जेआरडी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में उनके समावेशी विकास और मानव-केंद्रित मूल्यों की विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से एक श्रृंखलाबद्ध सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version