सोशल संवाद / आसनबनी : ज़ेवियर पब्लिक स्कूल में आज मादक द्रव्य सेवन एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में एक प्रभावशाली जागरूकता नाटक से हुई, जिसमें छात्रों ने नशे की लत के दुष्परिणामों और इससे दूर रहने के महत्व को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े : तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार चलाई, कई पुलिस और रेल कर्मचारियों ने रोका
इसके पश्चात कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई — पहले चरण में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष 5 वक्ताओं का चयन किया गया, जिनके बीच आज फाइनल राउंड आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि सभी छात्रों ने बिना गूगल या किसी पुस्तक की सहायता लिए, स्वयं अपने शब्दों में अंग्रेज़ी में भाषण तैयार किया और ड्रग्स और अवैध तस्करी जैसे गंभीर विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता के विजेता छात्र रहे:
- ब्रना मंडल (कक्षा 7)
- आकांक्षा अग्रवाल (कक्षा 8)
- नीतु महतो (कक्षा 8)
- अगम्य पंकज सिंह (कक्षा 9)
- परमेश्वर हांसदा (कक्षा 10)
- शाश्वत तिर्की (कक्षा 11)
इन सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के न्यायाधीश स्कूल के अंग्रेज़ी पीजीटी शिक्षक अजय विश्वकर्मा रहे, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन और देखरेख विद्यालय की उपप्राचार्या मीना साहू के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने छात्रों के उत्साह और जागरूकता की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह रहा कि विद्यार्थियों ने स्वविवेक से भाषण तैयार कर नशे के विरुद्ध एक सशक्त संदेश समाज को देने का प्रयास किया।