---Advertisement---

International Emmy Awards 2025: Diljit Dosanjh की फिल्म अमर सिंह चमकीला को दो बड़ी नॉमिनेशन

By Muskan Thakur

Published :

Follow
International Emmy Awards 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : विश्वभर के सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित अवॉर्ड्स में से एक International Emmy Awards 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट भारत के लिए गौरव का क्षण लेकर आई है। इस बार पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर Diljit Dosanjh ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़े : स्टील सिटी की बेटी शिल्पा राव को 71वें नेशनल अवॉर्ड, जमशेदपुर-झारखंड का मान बढ़ा

पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा फिल्म को International Emmy Awards 2025 में दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

किन कैटेगरी में नॉमिनेट हुई चमकीला?

फिल्म अमर सिंह चमकीला को International Emmy Awards 2025 में दो बड़ी कैटेगरी में जगह मिली है–

  1. परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर – इस कैटेगरी में Diljit Dosanjh को नॉमिनेशन मिला है। उनका मुकाबला डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला और डिएगो वास्केज जैसे इंटरनेशनल कलाकारों से होगा।
  2. बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज – इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिनी सीरीज/टीवी मूवी कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है।

Diljit Dosanjh की प्रतिक्रिया

नॉमिनेशन की खबर सुनकर Diljit Dosanjh ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अमर सिंह चमकीला के डायरेक्टर इम्तियाज अली को धन्यवाद देते हुए लिखा–
“ये सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है।”

डायरेक्टर इम्तियाज अली की खुशी

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी कहा–
“International Emmy Awards 2025 में चमकीला को दो नॉमिनेशन मिले हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है। मैं Diljit Dosanjh और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।

कब और कहाँ होंगे International Emmy Awards 2025?

53वें International Emmy Awards 2025 का आयोजन 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा।

भारत के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले:

  • 2020 में दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला था।
  • 2021 में कॉमेडियन वीर दास को उनकी नेटफ्लिक्स स्पेशल For India के लिए सम्मानित किया गया था।

अमर सिंह चमकीला: कहानी और महत्व

यह फिल्म पंजाब के लोकप्रिय लोकगायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में Diljit Dosanjh ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत का रोल किया है।

FAQ

  1. International Emmy Awards 2025 कब और कहाँ होंगे?
    53वें International Emmy Awards 2025 का आयोजन 24 नवंबर 2025 को न्यूयॉर्क में होगा।
  2. Diljit Dosanjh को किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है?
    Diljit Dosanjh को परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
  3. फिल्म अमर सिंह चमकीला को कितनी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला?
    फिल्म को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है – बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज और परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर।

4. अमर सिंह चमकीला कौन थे?
अमर सिंह चमकीला पंजाब के एक लोकप्रिय लोकगायक थे, जिनकी हत्या 1988 में कर दी गई थी। उन्हें पंजाबी म्यूजिक का लीजेंड माना जाता है।

5. क्या भारत पहले भी एमी अवॉर्ड्स जीत चुका है?
हाँ, 2020 में दिल्ली क्राइम और 2021 में वीर दास: For India को एमी अवॉर्ड मिल चुका है। 2021 में वीर दास: For India को एमी अवॉर्ड मिल चुका है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version