सोशल संवाद /डेस्क : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियो ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया , जिसमें समाज मे महिलाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण और स्त्री पुरुष समानता पर जोर दिया गया। इस वर्ष की थीम “महिला सशक्तिकरण: शिक्षा और नेतृत्व की ओर” पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया साथ ही
छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली भी निकाली गई ।
इस मौके पर श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमेन श्री सुखदेव महतो ने महिलाओं की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि ने अपने उद्बोधन में कहा “महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी न केवल परिवार बल्कि सम्पूर्ण समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि वे हमेशा महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।