सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा पावर मैनेजमेंट और टाटा पावर एम्प्लाइज यूनियन के नवनिर्वाचित सदस्यों के बीच आज गोलमुरी क्लब में एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपना परिचय दिया।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एआईएमए बेस्ट एलएमए अवॉर्ड (कैटेगरी-III, 2024–25) जीता
गौरतलब है कि यूनियन का चुनाव 26 जुलाई 2025 को टाटा पावर प्रांगण में हुआ था। परिचय के आदान-प्रदान के बाद यूनियन और मैनेजमेंट की संयुक्त वर्किंग कमिटी का गठन किया गया। कुल 9 वर्किंग कमिटियों का गठन हुआ, जिनमें स्टेक होल्डर डिवीजन टीम, जॉइंट डिपार्टमेंटल फोरम, स्पोर्ट्स कमिटी, सुरक्षा-स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति, सुझाव पुरस्कार समिति, अमेनिटी कमेटी, कल्चरल कमिटी और आहार समिति शामिल हैं।
बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर से बासुदेव हांसदा (सीईओ-आईईएल एवं चीफ जमशेदपुर ऑपरेशंस), मनीष तिवारी (हेड बिजनेस एचआर, जोजोबेड़ा), शुभोजित घोष (लीड एसोसिएट बिजनेस एचआर एवं ईएसएंडए) मौजूद थे। वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष पंकज रॉय, महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, सहायक सचिव सुरेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा समिति सदस्य कुमार आलोक, राजेश कुमार, आनन्द बाखला और देवशंकर तिवारी उपस्थित रहे।








