---Advertisement---

जोडा क्षेत्र मे जिंदल कंपनी संचालित स्लरी पाईप कार्यरत स्थल पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी द्वारा  जाँच एवं कार्यवाही

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : केंदुझर जिला के जोडा नगरपालिका क्षेत्रो मे जिंदल स्टील एंड पावर लि. द्वारा खनिज परिवहन के लिए स्लरी पाइपलाइन बिछाने का कार्य   चार महीने से चल रहा है।, जोड़ा नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के पत्रांक 1614/दिनांक 18/5/2022 के अनुसार  नगर पालिका के राणाशाल घाटी के पास से बाशानपानी ताडांगा साही 7.1 किलोमीटर तक  स्वीकृत किया गया था। उस पत्र में दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया ,कि जोड़ा शहर की इस सड़क पर   पीएचडी कंपनी की पानी की पाइपलाइन और  अंदर ग्राउंड बिजली केबल लाइन नुकसान नहीं पहुँचाया जाऐ एवं आमजनो के असुविधा नही हो,आदि थे। 

जेएसपीएल को पाइपलाइन गतिविधियों के  दौरान किसी भी नुकसान के लिए और अपने खर्च पर मरम्मत करेगा। इसके साथ ही आम आदमी को भी कोई परेशानी न हो, इस पर भी ध्यान देना होगा. लेकिन  कंपनी द्वारा सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते हुऐ बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से  रात दिन मिट्टी की खुदाई कर रही है , बड़ी बड़ी मशीनों से निकलनेवाली जिससे तेज ध्वनि से आसपास क्षेत्रो  के  विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।एवं रात्रि नींद मे खलन हो रही थी।

क्षेत्रवासियों ने उत्पन्ना समस्या की  शिकायत केंदुझर  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रशांत कर से की,शिकायत मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी प्रशांत कर ने 05/02/2024 को सोमवार रात 8:30 बजे रात के समय में आकर जेएसपीएल कंपनी की मनमानी तरीके से  काम के कारण  उत्पन्न धवनि प्रदुषण अंकुश लगानै के लिए लिखित रूप से  काम बंद करने का आदेश दिया.  प्राप्त सुचना के अनुसार दो दिनों तक काम बंद होने के  बाद दिनांक 07/02/2024 को रात 10:00 बजे पुनः जेएसपीएल  कंपनी द्वारा  फिर से कार्य आरंभ  करती दिखी, जिसके परिणामस्वरूप पीएचडी पानी का पाइप फट गया और आम लोगों को फिर से  समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कार्य बंद के आदेश के वावजूद कंपनी खुले आम कार्य कर संबंधित अधिकारियों को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रही है। क्षेत्रो मे  सरकारी अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं कंपनी के मनमानी कि चर्चा जोरशोर से हो रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version